
प्रयागराज के झलवा स्थित आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, सुबेदारगंज में 18वीं अखिल भारतीय आरपीएफ श्वान प्रतियोगिता का आगाज हुआ. यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चली, जिसमें देशभर से आए डॉग स्क्वाड्स ने अपनी विशेष क्षमताओं का प्रदर्शन किया.
देशभर से आए 60 प्रशिक्षित डॉग्स
इस प्रतियोगिता में रेलवे के 16 जोनों से लगभग 60 प्रशिक्षित डॉग्स शामिल हुए. ये डॉग्स रोज़ रेलवे सुरक्षा में काम आते हैं. किसी को विस्फोटक पदार्थ पहचानने में महारत है, तो कोई ड्रग्स की तस्करी पकड़ने में माहिर है. वहीं, कुछ डॉग्स चोरी या अपराध के सुराग खोजने में विशेष दक्षता रखते हैं.
तीन श्रेणियों में प्रतियोगिता
प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित हुई-
हर डॉग ने अपनी-अपनी कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन किया और यह दिखाया कि वे किस तरह रेलवे सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं.
विजेता और विशेष सम्मान
विशेष उपलब्धि के लिए पूर्व मध्य रेलवे के डॉग मैक्स को “सर्वश्रेष्ठ डॉ” का खिताब दिया गया. टीम प्रदर्शन में मध्य रेलवे को सर्वश्रेष्ठ टीम की ट्रॉफी और दक्षिण मध्य रेलवे को विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
रंगारंग मार्च पास्ट से हुआ समापन
देशभर से आए डॉग्स और उनके हैंडलर्स ने प्रतियोगिता के दौरान अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया. समापन अवसर पर रंगारंग मार्च पास्ट भी हुआ, जिसने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी.
(आनंद राज की रिपोर्ट)
--------End-----------