scorecardresearch

43 डिग्री की भीषण गर्मी में साधु सोमवार नाथ की तपस्या! आग के बीच बैठकर करते हैं साधना

राजस्थान की गर्मी में जहां AC भी फेल हो जाते हैं. बच्चे हो या बुजुर्ग दिनभर गर्मी से परेशान रहते हैं. ऐसे में इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में अलवर के भर्तहरि धाम स्थित बांसुरी धाम में साधु सोमवार नाथ 41 दिनों की पंच धूनी जलाकर कठोर तपस्या कर रहे हैं.

 भीषण गर्मी में साधु सोमवार नाथ की तपस्या भीषण गर्मी में साधु सोमवार नाथ की तपस्या
हाइलाइट्स
  • हर साल करते हैं नौतपा यज्ञ

  • पंच धूनी के बीच 41 दिन की कठिन साधना

राजस्थान के अलवर जिले के प्रसिद्ध भर्तृहरि धाम में इन दिनों एक अद्भुत और आस्था से भरी तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां साधु सोमवार नाथ 43 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी में पंच धूनी नौतपा तप कर रहे हैं. चारों ओर जलती धूनी के बीच बैठकर यह कठोर तपस्या सिर्फ आत्मकल्याण के लिए नहीं, बल्कि देश में सुख-शांति और अच्छी बारिश की कामना के लिए की जा रही है.

राजस्थान की भीषण गर्मी में साधु सोमवार नाथ का तप
राजस्थान की गर्मी में जहां AC भी फेल हो जाते हैं. बच्चे हो या बुजुर्ग दिनभर गर्मी से परेशान रहते हैं. ऐसे में इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में अलवर के भर्तहरि धाम स्थित बांसुरी धाम में साधु सोमवार नाथ 41 दिनों की पंच धूनी जलाकर कठोर तपस्या कर रहे हैं. वे गोबर के उपलों से पांच अलग-अलग कुड्डियां बनाकर हर दिन उनमें अग्नि प्रज्वलित करते हैं. इन धूनियों के बीच में बैठकर वो रोजाना करीब 3 घंटे की कठोर साधना करते हैं. हर दिन एक उपला और बढ़ा दिया जाता है, यानी जैसे-जैसे दिन बीतते हैं, तप की तीव्रता भी बढ़ती जाती है.

जिसमें गोबर के उपलों को पांच अलग-अलग जगह कुड्डी बनाकर उसमें अग्नि प्रज्वलित करके उनके बीच में बैठ कर करीब 3 घंटे तक साधना कर रहे हैं. इसमें प्रतिदिन एक उपला बढ़ाया जाता है. साधु सोमवार नाथ से मिलने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है.

सम्बंधित ख़बरें

हर साल करते हैं नौतपा यज्ञ
सोमवार नाथ महाराज का कहना है कि वे हर साल नौतपा के दौरान यह यज्ञ और तप करते हैं. उनका मकसद सिर्फ आत्मिक साधना नहीं, बल्कि प्राकृतिक संतुलन और देश की खुशहाली है. उन्होंने कहा, “मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि देश में अमन-शांति बनी रहे, अच्छी बारिश हो और अलवर का सरिस्का वन क्षेत्र हरा-भरा रहे, जिससे पानी की कमी न हो.”

देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सोमवार नाथ महाराज के इस कठिन तप की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनसे आशीर्वाद लेने और दर्शन करने बांसुरी धाम पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है, “जब हम भीषण गर्मी में घरों से बाहर निकलने में डरते हैं, तब हमारे लिए संत दिन-रात तपस्या में लीन हैं. यह देखकर मन श्रद्धा से भर जाता है.”

-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट