

अमेरिका में एक अजीब चलन जोर पकड़ रहा है. किराने की दुकानें कम हैं और कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में अंडों की जरूरत पूरी करने के लिए लोगों ने नायाब नुस्खा अपनाया है. वह है मुर्गियां किराए पर लेना. मुर्गियां किराए पर लेने का चलन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. उपभोक्ता घर के पिछवाड़े मुर्गियां पाल रहे हैं और ताजे अंडों का सेवन कर रहे हैं. उन्हें मुर्गियों का फार्म बनाने की भी जरूरत नहीं है.
'किराए' पर मुर्गियां क्यों ले रहे लोग?
लॉस एंजेलिस में मुर्गियों के फार्म की मालकिन विक्टोरिया ली इस चलन के बारे में बताती हैं, "महामारी के बाद से कीमतें बढ़ी हैं. इस साल कीमत काफी बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले इस साल तीन से चार गुना ज्यादा कीमत है."
विक्टोरिया जिस महामारी की बात कर रही हैं वह है बर्ड फ्लू. अमेरिकी कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बर्ड फ्लू की वजह से पिछले साल अंडों की कीमत में 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. कीमतें ऊपर भाग रही हैं. सुपरमार्केट खाली हैं और अंडों की खरीदारी पर भी प्रतिबंध है. इस सब से बचने के लिए उपभोक्ताओं ने किराए पर मुर्गियां लेने का विकल्प अपनाया है.
कुछ कंपनियां छह महीने से एक साल तक के लिए दो से चार मुर्गियां किराए पर दे रही हैं.मुर्गियां किराए पर लेने वाली एक उपभोक्ता योंग मी किम ने बताया, "समस्या यह थी कि इसमें सीमा बंधी हुई थी. हर परिवार सिर्फ एक कार्टन अंडे खरीद सकता था. यह असुविधाजनक था."
कैसे काम करता है यह सिस्टम?
अंडों की जरूरत पूरी करने के लिए मुर्गी किराए पर लेना कई लोगों के लिए सुविधाजनक विकल्प है. ये उन्हें बाजार में कीमतों के उतार-चढ़ाव की चिंता से मुक्त रखता है. साथ ही उन्हें मनमुताबिक ताजे अंडे भी मिल जाते हैं. इसकी प्रक्रिया सरल है. कोई भी ऑनलाइन मुर्गी बुक कर सकता है. बुकिंग पूरी होने पर एक पोर्टेबल दरबा (Henhouse), दो से चार अंडे देने वाली मुर्गियां और दूसरे जरूरी सामान सीधे आपके घर पहुंच जाएंगे.
योंग मी किम बताती हैं, "ये परिवार में लगभग नए सदस्य के आने जैसा है. ये वाकई दिलचस्प है क्योंकि अब उनकी जिम्मेदारी मेरी है. इसलिए यह काफी दिलचस्प होने वाला है.” अमेरिकी प्रशासन आसमान छूती कीमतों से निपटने में व्यस्त है. इसके बीच अंडों के लिए किराए पर मुर्गियां लेना कई लोगों के लिए व्यावहारिक और फायदे का सौदा साबित हो रहा है.