Ambala Candy
Ambala Candy
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में हरा-भरा, खट्टा-मीठा आंवला नजर आने लगता है. आंवला न सिर्फ स्वाद में खास होता है, बल्कि सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं माना जाता. इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है. यही वजह है कि इस मौसम में आंवला से बनी चीजों की खूब मांग रहती है. अगर आप भी घर में आंवला लाए हैं, तो इससे बनने वाली ये पांच डिश जरूर ट्राई करें.
आंवला मुरब्बा
आंवला मुरब्बा सर्दियों में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला पारंपरिक डिश है. यह पेट के हेल्थ के लिए बेहद अच्छा माना जाता है.
बनाने का तरीका
आंवला जूस
अगर आप रोजाना सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं और कुछ हेल्दी पीना चाहते हैं, तो आंवला जूस बेहतरीन ऑप्शन है.
बनाने का तरीका
आंवला चटनी
आंवले की चटनी खाने का स्वाद बढ़ाती है और पाचन भी बेहतर करती है. खास कर पराठे के साथ इसका स्वाद सबसे अच्छा लगता है.
बनाने का तरीका
आंवला अचार
आंवला अचार लंबे समय तक चलने वाला और स्वाद से भरपूर होता है. खास कर सादे से खाने का स्वाद भी बढ़ाता है.
बनाने का तरीका
आंवला कैंडी (बच्चों की फेवरेट)
आंवला कैंडी बच्चों को आंवला खिलाने का सबसे आसान और स्वादिष्ट तरीका है. यह मीठी और हल्की खट्टी होती है.
बनाने का तरीका
ये भी पढ़ें
ये भी देखें