scorecardresearch

Unique Birthday: नोटों की माला, डीजे पर डांस, सैकड़ों लोगों के लिए भोज... भैंसे का अनोखा बर्थडे सेलिब्रेशन

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक गांव में भैंसे का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है. भैंसे के मालिक ने पहले भैंसे को नोटों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. उसके बाद उसके जन्मदिन का केक काटा. इस दौरान गांववालों ने डीजे पर डांस किया.

Unique Birthday Unique Birthday

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक अनोखा मामला सामने आया है. बर्थडे सेलिब्रेशन तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन एक अनोखा बर्थडे सेलिब्रेट है. एक गांव के लोगों ने भैंसे का जन्मदिन मनाया. इस सेलिब्रेशन में सिर्फ केक ही नहीं काटा गया, बल्कि पूरे गांव को भेज भी दिया गया.

भैंसे का बर्थडे सेलिब्रेशन-
यूपी के अमरोहा में एक ग्रामीण ने भैंसे का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उसने गांववालों को भोज भी दिया. हैरानी की बात ये है कि सैकड़ों ग्रामीणों को भोज कराने वाले भैंसे के मालिक ने इस दावत पर लाखों रुपए खर्च किए. केक काटा गया. बाकायदा डीजे बजाया गया. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान भैंसे को नोटों के माला पहनाया गया. 



क्यों हुआ भव्य आयोजन?
गांववालों का कहना है कि भैंसे के बर्थडे पर लाखों रुपए खर्च करना पॉपुलैरिटी स्टंट है. गांववालों को मानना है कि ये शख्स ग्राम प्रधान पद का उम्मीदवार हो सकता है. इसलिए उसने भैंसे का जन्मदिन मनाया और गांववालों को भोज दिया.

नोटों की माला पहनाकर गांव में घुमाया-
ये सेलिब्रेशन बछरायूं थाना इलाके के सुनगढ़ गांव में किया गया. एक ग्रामीण ने पहले अपने भैंसे को सजाया. उसके बाद भैंसे के गले में नोटों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. इस दौरान डीजे भी बजाया गया. गांववाले डीजे पर डांस भी करते नजर आए.

इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इलाके में भैंसे के जन्मदिन मनाने की घटना की खूब चर्चा हो रही है. 

(बीएस आर्य की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: