scorecardresearch

कहीं आप भी तो नहीं बना रहे चांद पर आशियाना, जान लें ये जरूरी बातें

इन दिनों इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं. ये वेबसाइटें आपको चांद पर जमीन खरीदने का ऑफर देती हैं और जब आप पेमेंट कर देते हैं तो आपको उसका कागज भी मिलता है. अगर आप भी जमीन खरीदना चाहते हैं तो इन वेबसाइटों पर जाकर चांद की जमीन अपने नाम कर सकते हैं.

चांद चांद
हाइलाइट्स
  • चांद पर एक एकड़ जमीन 2500 रुपये में खरीद सकते हैं

  • चांद पर जमीन केवल गिफ्ट के लिए है

आजकल चांद पर जमीन खरीदने का चलन चल रहा है. इंटरनेट पर कई वेबसाइट भी चांद पर जमीन बेच रही हैं. इतना ही नहीं चांद पर जमीन बेचने के साथ ही उसके रजिस्ट्री जैसे कागज या सर्टिफिकेट भी दिए जा रहे हैं. ये सब सुनकर क्या आपके दिमाग में भी यही सवाल आता है कि ये चाँद पर जमीन खरीदने वाले वहीं कब जाएंगे, और कैसे पता चलेगा कि ये उनकी ही जमीन है. तो चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से समझाते हैं.

कैसे खरीदी जाए जमीन?
इन दिनों इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं, जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं. ये वेबसाइटें आपको चांद पर जमीन खरीदने का ऑफर देती हैं और जब आप पेमेंट कर देते हैं तो आपको उसका कागज भी मिलता है. अगर आप भी जमीन खरीदना चाहते हैं तो इन वेबसाइटों पर जाकर चांद की जमीन अपने नाम कर सकते हैं. जमीन खरीदने पर आपको उसकी लोकेशन, धरती के नक्शे पर उसकी देशांतर आदि की जानकारी दी जाती है. साथ आपकी जमीन जिस क्षेत्र में है, उसका नाम भी बताया जाता है.

क्या सच मिल जाती है जमीन?
इन वेबसाइटों का सच ये है कि ये कोई जमीन नहीं बेच रहे हैं. वे वेबसाइट केवल सर्टिफिकेट देती है. इस सर्टिफिकेट की कोई कानूनी मान्यता भी नहीं है. ना ही आप वहां कभी जा सकते हैं, ना उसपर अपना हक बता सकते हैं. यह सिर्फ आपकी खुशी के लिए है. यह कोई वास्तविक जमीन खरीदी नहीं है. ये सिर्फ सर्टिफिकेट होते हैं, और केवल गिफ्ट के लिए होते हैं. यहां तक की कई ऐसी वेबसाइटें भी हैं, जो आपके नाम पर स्टार भी करने का दावा करती हैं.

क्या है इसका नियम?
अगर कानूनी लहजे से बात करें तो ये गैरकानूनी है. दरअसल 104 देशों ने मिलकर एक आउटर स्पेस ट्रीटी साइन कर रखी है. इस ट्रीटी 1967 में साइन की गई थी. खास बात ये है कि इन देशों में भारत का नाम भी शामिल है. इस ट्रीटी के नियम के अनुसार चांद किसी एक देश का नहीं है, ना ही उस पर कोई अपना अधिकार जमा सकता है. इसके अनुसार अंतरिक्ष की किसी भी चीज पर किसी देश का कोई अधिकार नहीं है.

कितने रुपये में मिलता है सर्टिफिकेट?
ये वेबसाइट अलग-अलग तरीकों से चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं. कई वेबसाइटें करीब 30 से 40 डॉलर प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन के कागज दे रही हैं. भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो यह कीमत 2500 के आसपास होगी. इसका मतलब है आप चांद पर एक एकड़ जमीन 2500 रुपये में खरीद सकते हैं.