
 jehangir art gallery 
 jehangir art gallery देश में राम मंदिर की नींव रखी जा चुकी है. कुछ ही समय में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. रामायण का हर एक शख्स के जीवन में खास महत्व है. रामायण का हर एक प्रसंग नई सीख देकर जाता है. रामायण को अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया जाता रहा है. कभी रामायण को धारावाहिक के रूप में तो कभी कागज पर उतारा जाता है. वहीं मुंबई के एक कलाकार ने रामायण को अनोखे तरीके से प्रस्तुत किया है.
इंदौर के रहने वाले ईस्वरी रावल ने रामायण को अपने तरीके से पेश किया है. ईस्वरी रावल ने रामायण में हुए महत्वपूर्ण प्रसंगों को अपनी कला के जरिए रंगों की मदद से कैनवास पर उतारा है. मुंबई के जहागीर आर्ट गैलेरी में इस प्रदर्शनी को रखा गया है. यह प्रदर्शनी 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक रखी गई है. इस प्रदर्शनी में तकरीबन 12 तस्वीरें पेश की गई हैं जिसमें रामायण के प्रसंगों को दिखाया गया है.

इस प्रदर्शनी की तस्वीरों में हनुमान जी के श्रीलंका जाने से लेकर रामजी के वनवास जाने तक और रामजी की बारात तक का वर्णन रंगों द्वारा पेश किया गया है. इस प्रदर्शनी में युवा आकर रामायण को एक अनोखे तरीके से देख सकते हैं और रामायण की सीख से अपने जीवन को और भी आसान बना सकते हैं. इस प्रदर्शनी की सबसे खास बात यह है कि इन सारी तस्वीरों को बनाने में तकरीबन 4 साल का समय लगा है और हर तस्वीर को बेहद की बारीकी से बनाया गया है.