AI Generated Image 
 AI Generated Image जहां हर कोई हर सर्विस को फौरन पाना चाहता है, इसी कड़ी में किताबों की खरीददारी को भी आसान बना दिया गया है. दरअसल चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक वेंडिंग मशीन को लगाया गया है. जहां से आप आसानी से कोई भी वहां मौजूद किताब को खरीद सकते हैं. इस वेंडिंग मशीन का सारा श्रेय 26 वर्षीय एक ग्रेजुएट को जाता है. कोशिश की जा रही है कि इस प्रकार की और मशीनों को अन्य जगहों पर लगाया जाए, जिससे लोगों का किताबों के प्रति रुझान बढ़े.
किसने तैयार की यह वेंडिंग मशीन?
दरअसल मौजूदा समय में लोगों को टिकट, चिप्स आदि के पैंकेट को वेंडिंग मशीन से निकाले की काफी आदत हो चुकी है. तो इसी को देखते हुए किताबों के लिए भी वेंडिंग मशीन तैयार की गई. इस वेंडिंग मशीन का केवल एक मकसद है कि लोगों में किताब पढ़ने को लेकर रुझान को बढ़ाया जा सके. इस सोच रखती हैं, मायावती, सनसेट ह्यूज की फाउंडर.
क्या कहती हैं मायावती?
मायावती का कहना है कि वह कुछ नया करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर किताबों को लेकर एक वेंडिंग मशीन लगाई. वह बताती है कि चेन्नई सेंट्रल पर काफी अच्छा रिस्पॉस मिला, इसलिए उन्होंने एक और रेलवे स्टेशन पर वेंडिंग मशीन लगा दी है. साथ ही आगे चलकर एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर भी लगाने का उनका प्लान है.
वह बताती है कि अभी तक 500 किताबे वेंडिंग मशीन से ली जा चुकी है. कैटेगरी की बात करें तो स्टोरी बुक और बच्चों की किताबें काफी डिमांड में है. साथ ही किताबों की कैटेगरी को लगातार बदला जाता है, जिससे लोगों को कुछ न कुछ नया पढ़ने को मिलता रहे.
क्यों सोचा वेंडिंग मशीन का आईडिया?
मायावती बताती है कि किताबें तो बुक स्टोर पर भी मिलती है, लेकिन वह लोगों तक उन्हें कम दाम में पहुंचाना चाहती हैं. साथ ही लोग आज के जमाने में इंटरनेट के ज्यादा दीवाने है, लेकिन किताबे उनका स्क्रीन टाइम भी कम करवाने में मदद करेंगी. जिससे उनकी आंखों पर पड़ने वाला असर भी कम होगा.