
तोते की चहचहाहट और नकल उतारने की आदत सबको भाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि समुद्र में भी तोते जैसे पक्षी रहते हैं? इन्हें ‘सी पैरट’ या अटलांटिक पफिन्स कहा जाता है. अपने रंग-बिरंगे और बड़े चोंच के कारण इन्हें प्यार से ‘क्लाउन ऑफ द सी’ भी कहा जाता है. पफिन्स का जीवनकाल करीब 20 साल का होता है. यह छोटे कद के पक्षी काले-सफेद पंख और तोते जैसी रंगीन चोंच के साथ बेहद आकर्षक दिखते हैं.
पफिन्स की खासियतें
भोजन और प्रजनन
पफिन्स मांसाहारी होते हैं और मुख्य रूप से छोटी मछलियों जैसे हेरिंग और हेक खाते हैं. अपने शिकार को ये घास से बने बिलों में ले जाते हैं. वहीं, मादा पफिन अंडा देती है, जिसे सेने में 36 से 45 दिन लगते हैं.
संकट और संरक्षण
हालांकि, पफिन्स फिलहाल विलुप्त प्रजाति की सूची में नहीं हैं, लेकिन इनकी संख्या लगातार घट रही है. इसका मुख्य कारण है ओवरफिशिंग और प्रदूषण. खासकर तेल रिसाव (oil spills) इनके पंख खराब कर देता है, जिससे इनके जीवित रहने में मुश्किल होती है.
कब और कहां दिखते हैं पफिन्स?
--------End---------