Baba Vanga Predictions
Baba Vanga Predictions Baba vanga predictions for india: बाबा वेंगा ने कई रहस्यमय और अविश्वसनीय भविष्यवाणियां की हैं. बाबा वेंगा ने 2023 के लिए भी कई प्रिडिक्शन किए हैं. 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में कुछ अजीबोगरीब वैज्ञानिक अविष्कार भी शामिल हैं, जिनमें एक लैब बेबी का जन्म होने का भी जिक्र है.
इस भविष्यवाणी में पृथ्वी की कक्षा में बदलाव शामिल है, जोकि परमाणु हमले के कारण हो सकता है. साल 2023 में पृथ्वी पर कई ऐसे परिवर्तन हो सकते हैं जिनके विनाशकारी प्रभाव होंगे. आइए जानते हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के बारे में...
बाबा वेंगा के अनुसार 2023 में सौर तूफान या सौर सुनामी आ सकती है, जिसके कारण पृथ्वी की चुंबकीय शक्ति खत्म हो जाएगी.
बाबा वेंगी की भविष्यवाणी में कहा गया है कि पृथ्वी पर एलियन अटैक हो सकता है. जिसमें लाखों लोग मारे जाएंगे.
बाबा वंगा की 2023 की भविष्यवाणियां ये भी कहती हैं कि पृथ्वी की कक्षा बदल जाएगी. इससे जलवायु में बड़े पैमाने पर परिवर्तन हो सकता है. अगर बाबा वंगा की भविष्यवाणी सच होती है, तो कोरोना के बाद राहत का इंतजार कर रहे पृथ्वीवासियों को अगले साल भी विनाशकारी घटनाएं देखनी पड़ सकती हैं.
2023 में इंसान बच्चों को पैदा करने का पारंपरिक तरीका छोड़कर नया तरीका अपना सकते हैं. 2023 में लैब में बनने वाले बच्चे की त्वचा का रंग और उनकी शारीरिक विशेषताएं उनके माता-पिता तय कर पाएंगे.
बिजली संयंत्र में विस्फोट से जहरीले बादल दुनियाभर में फैल सकते हैं जो एशिया के पूरे महाद्वीप को कोहरे की तरह छा जाएंगे. दूसरे देश भी इस परिवर्तन के कारण गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.
कौन थे बाबा वेंगा
बाबा वेंगा बुल्गारिया के एक प्रसिद्धि भविष्यवक्ता थे. उन्हें नास्त्रेदमस के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने 12 साल की उम्र में ही अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. बावजूद इसके उन्हें भविष्य में देखने की दुर्लभ शक्ति मिली थी. बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां 85 प्रतिशत सही बताई जाती हैं. उन्होंने 5079 तक की भविष्यवाणियां की हैं. इस साल के बारे में उन्हें विश्वास था कि दुनिया इस समय खत्म हो जाएगी. बाबा वेंगा की 1996 में मौत हो गई थी.