
Banda Awareness Campaign
Banda Awareness Campaign उत्तर प्रदेश के बांदा में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला. पुलिस के बड़े अधिकारी चौराहे पर ढोल, हारमोनियम, मंजीरा लेकर बैठ गए और बुंदेली गीत गाकर लोगों से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की. इसके साथ साथ चेकिंग अभियान चला रहे हैं और नियम तोड़ने वालों पर एक्शन भी ले रहे हैं.
जागरूक करने का अनोखा तरीका-
स्थानीय कलाकारों ने गीत के माध्यम से बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने की अपील की है. आपको बता दें नवम्बर माह में यातायात माह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अब तक बांदा पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के सख्त एक्शन लिया है. 10 हजार गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. करीब सवा करोड़ रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है.

ढोल मंजीरा के साथ ASP का अनोखा अभियान-
आपको बता दें बुधवार की देर शाम जिले के दोनों ASP शिवराज और मेविस टॉक शहर के कालू कुआं चौराहे पर पहुँचकर बुंदेली कलाकारों के साथ ढोल मंजीरा हारमोनियम लेकर बैठ गए. कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि लोगों को बुंदेली गीत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक नियम फॉलो करने की अपील की जा रही है. जिससे लोग प्रेरित हों और यातायत नियमों का पालन करें. इस दौरान कलाकारों ने बुंदेली गीत गाए और स्थानीय लोगों को जागरूक किया.

ट्रैफिक नियम ना तोड़ने की अपील-
ASP शिवराज ने बताया कि यातायात माह चल रहा है. लोगों को बुंदेली गीतों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद जो लोग नियम तोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बांदा में रोजाना एक हजार से ज्यादा गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं. हम गांव से लगाकर चौराहों, स्कूल, शहर तक लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील कर रहे हैं. हमारी सभी से अपील है कि बाइक चलाते समय हेलमेट और कार में सीट बेल्ट जरूर से लगाएं. शराब पीकर गाड़ियां बिल्कुल न चलाएं. ओवरस्पीड से बचें, ट्रिपलिंग न करें, यदि आप ये सभी छोटे नियमों का पालन करेंगे तो आप सुरक्षित रहेंगे, आपका परिवार खुशहाल रहेगा.
(सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: