scorecardresearch

Viral Video: जिम में चोरी करने गया था चोर... पकड़ा गया तो मिली ऐसी सजा कि हंसने लगेंगे आप

यह वायरल वीडियो बांग्लादेश के कॉक्स बाजार का है और वीडियो में दिख रहा है कि जिम में चोरी करने आए लड़के से वर्कआउट कराया जा रहा है.

Representational Image Generated using AI Representational Image Generated using AI

सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की एक वीडियो वायरल हो रही है.वीडियो में एक लड़का जिम में एक्सरसाइज कर रहा है. यह लड़का वर्कआउट करते हुए लगभग रो रहा है और कह रहा कि मुझे जाने दो. यह वायरल वीडियो बांग्लादेश के कॉक्स बाजार का है और वीडियो में दिख रहा है कि जिम में चोरी करने आए लड़के से वर्कआउट कराया जा रहा है. 

इस चोर को पकड़ने के बाद एकदम सही या कहें कि 'फिट' सजा दी गई. इस चोर से सजा के तौर पर वर्कआउट कराया गया जो उसके लिए बहुत मुश्किल था. वीडियो में, चोर बार-बार कह रहा है कि उसे जाने दे और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति के पैर पकड़ रहा है. 

किसने शेयर की वीडियो?

यह वीडियो 'Ghar ke Kalesh' नाम के एक X अकाउंट ने शेयर की है. दूसरे कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी यह वीडियो देखी जा रही है. GNT इस वीडियो की ऑथेंटिसिटी का दावा नहीं करता है. यह वीडियो लगातार इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं और वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. कोई इसकी आलोचना कर रहा है तो कोई सराहना. 

चोर से कराया क्या वर्कआउट?

वीडियो में चोर से वेट-लिफ्टिंग और दूसरी एक्सरसाइज कराई गईं. उससे बेंच प्रेस, लेग प्रेस, आर्म्स हैवी लिफ्टिंग, चेस्ट प्रेस, पुश-अप्स, पुल-अप्स, स्क्वाट्स आदि भी कराए गए. वीडियो बनाने वाला इंसान बार-बार उससे लगातार वर्कआउट करने के लिए कह रहा था.जबकि, वह लड़का लगभग रोते हुए उसे जाने देने की बात कह रहा था.