scorecardresearch

Barabanki: खुदाई में अचानक मिला घड़ा, पुलिस के कब्जे में ब्रिटिश काल की ये चीज

उत्तर प्रदेश के बाराबांकी में श्री लोधेश्वर महादेवा धाम में कॉरिडोर निर्माण के दौरान खुदाई में चांदी के सिक्के मिले हैं. पुलिस ने 75 सिक्के जब्त किए. हालांकि अभी भी कई सिक्कों की तलाश हो रही है. माना जा रहा है कि ये सिक्के ब्रिटिश काल के हैं.

Barabanki Silver Coins Found  Barabanki Silver Coins Found

यूपी के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. श्री लोधेश्वर महादेवा धाम में कॉरिडोर निर्माण के दौरान मजदूरों को खुदाई में चांदी के 100 से ज्यादा सिक्के मिले थे. लेकिन पुलिस के हाथ सिर्फ 75 सिक्के ही लगे हैं. बताया जा रहा है कि ये सिक्के ब्रिटिश शासनकाल यानी साल 1882 के आसपास के हैं.

खुदाई में मिले चांदी के सिक्के-
बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के लोधेश्वर महादेवा धाम में कॉरिडोर निर्माण का काम चल रहा है. इसी दौरान ध्वस्तीकरण किए गए मकानों की नींव की खुदाई में मजदूरों को एक मिट्टी का घड़ा मिला. घड़ा खोला तो उसमें चांदी के सिक्के थे. मजदूरों ने सिक्कों को आपस में बांटना शुरू कर दिया, लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी.

ब्रिटिश काल के हैं सिक्के-
सूचना मिलते ही राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और सिक्कों को जब्त कर लिया. प्रशासन के मुताबिक अब तक 75 सिक्के बरामद किए गए हैं. बाकी सिक्कों की तलाश जारी है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने बताया कि यह सिक्के ब्रिटिश काल के प्रतीत हो रहे हैं. फिलहाल 75 सिक्के बरामद किए गए हैं. पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है. उनकी टीम आकर विस्तृत जांच करेगी.

140 साल पुराने हो सकते हैं सिक्के- विशेषज्ञ
प्रशासन ने जिस जगह से सिक्के मिले हैं, उस इलाके को फिलहाल प्रतिबंधित कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि सिक्के करीब 140 साल पुराने हो सकते हैं और यह ऐतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण खोज मानी जा रही है. यानी एक साधारण सी खुदाई ने इतिहास का एक अहम हिस्सा सामने ला दिया है. अब सबकी निगाहें पुरातत्व विभाग की जांच पर टिकी हैं, जो इन सिक्कों के असली राज से पर्दा उठाएगी.

(सैयद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: