
Barabanki News
Barabanki News उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी होने के बाद दुल्हन अचानक गायब हो गई है. ये मामा बंकी कस्बे का है, जहां शादी की सभी रस्में पूरी हो गई. हर तरफ खुशियों का माहौल था. लेकिन जब विदाई की बेला आई, उससे पहले ही कांड हो गया. विदाई से पहले अचानक दुल्हन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई. काफी देर तक दुल्हन की तलाश की गई. लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो मजबूरन बारात को वापस लौटना पड़ा. बाद में दूल्हे पक्ष ने लड़की की फैमिली के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
धूमधाम से हुई शादी-
शहर कोतवाली क्षेत्र के बंकी कस्बे के दक्षिण टोला निवासी बंशीलाल गौतम की बेटी पल्लवी की शादी घुंघटेर थाना क्षेत्र के बाबागंज गांव के रहने वाले सुनील गौतम के साथ तय हुई थी. मंगलवार रात धूमधाम से बारात पहुंची. बारातियों का स्वागत हुआ, द्वार-पूजा की रस्में पूरी की गईं और देर रात सात फेरों के साथ विवाह सम्पन्न हुआ. दूल्हा सुनील कुमार और दुल्हन पल्लवी ने मंच पर जयमाल के बाद डीजे पर डांस भी किया.
दूल्हे ने जमीन गिरवी रखकर बनवाए थे जेवर-
दूल्हे का कहना है कि शादी में कोई कमी न रहे, इसके लिए उन्होंने अपनी तीन बीघे जमीन 1.60 लाख रुपए में गिरवी रखकर दुल्हन के लिए जेवर बनवाए थे. करीब 90 बाराती 11 वैनों में बारात लेकर आए थे.

विदाई से पहले दुल्हन लापता-
शादी के बाद अगली सुबह जब विदाई की तैयारी चल रही थी, तभी किसी ने देखा कि दुल्हन अपने कमरे में नहीं है. शुरुआत में फैमिली को लगा कि दुल्हन आसपास ही होगी. किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब कुछ समय बीत गया और दुल्हन वापस नहीं लौटी तो घर में कोहराम मच गया. घरवालों ने दुल्हन की तलाश शुरू की. कई जगहों दुल्हन को खोजा गया. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
प्रेमी प्रसंग में भागने की आशंका-
काफी खोजबीन के बाद दुल्हन नहीं मिली. ये भी कहा जाने लगा कि दुल्हन अपने कथित प्रेमी के साथ फरार हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद वो रात में ही मौका पाकर प्रेमी के साथ भाग गई.
घटना के बाद दूल्हा पक्ष सीधे थाने पहुंचा और लड़की पक्ष के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. मामला इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. फिलहाल, पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
(सैयद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: