IAS Tina Dabi Viral Video
IAS Tina Dabi Viral Video
राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीना डाबी गणतंत्र दिवस पर अपने कार्यालय के बाहर ध्वज फहरा रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस बार अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
टीना डाबी ने फहराया तिरंगा-
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह सबसे पहले जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कलेक्टर आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद वह पिछली बार की तरह जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं. इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्राएं मौजूद थीं, जो राष्ट्रगान की तैयारी कर रही थी.
क्यों वायरल हो रहा Video?
जिला कलेक्टर टीना डाबी कलेक्ट्रेट के बाहर तिरंगा फहराने के लिए पहुंची. तिरंगा फहराने के दौरान सलामी लेते वक्त जिला कलेक्टर हड़बड़ाहट में विपरित दिशा में खड़ी हो गई. हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड के इशारे पर उन्होंने अपनी दिशा ठीक भी कर ली.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इसपर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे सामान्य मानवीय भूल बताया. वहीं, कुछ ने आलोचनात्मक टिप्पणियां करते हुए तंज किया. किसी ने यूपीएससी टॉपर बताते हुए टिप्पणी की तो किसी ने लंबे समय से फील्ड पोस्टिंग में रहने के बावजूद ऐसी गलती पर सवाल उठाए.
पिछले कुछ घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पहले भी वायरल हो चुकी है टीबा डाबी-
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है. जब बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आई हों. इससे पहले भी 'नवो बाड़मेर अभियान' से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने तक, कई मौकों पर वह सोशल मीडिया पर चर्चा और ट्रोलिंग का विषय बन चुकी हैं. अब गणतंत्र दिवस का यह वीडियो एक बार फिर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में ले आया है.
टीना डाबी का क्या कहना है?
इस पूरे घटनाक्रम पर कलक्टर टीना डाबी ने कहा है कि 'कलेक्ट्रेट परिसर के तिरंगा फहराने के दौरान मेरे दोनों तरफ कर्मचारी खड़े थे. उनको देखते हुए मैं तिरछी खड़ी हो गई. हालांकि, अगले ही पल मैंने घूमकर अपनी दिशा को ठीक कर लिया.' भले ही जिला कलेक्टर सफाई दे रही हों, लेकिन यूजर्स अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
(दिनेश बोहरा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: