
सोना शरीर के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना खाना और पानी. ज्यादा सोना आलस माना जाता है. ज्यादा सोने वाले शख्स को आलसी और लापरवाह माना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि सोने से कोई लखपति भी बन सकता है. एक UPSC कैंडिडेट ज्यादा सोने की वजह से लखपति बन गई है.
सोने से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता है. नींद शरीर और दिमाग दोनों को असली आराम देता है. अच्छी नींद न सिर्फ़ थकान मिटाती है बल्कि आपकी याददाश्त, मूड और इम्युनिटी भी बेहतर बनाती है. नींद वो इलाज है जो बिना दवा के तनाव, थकान और बेचैनी को खत्म कर देता है.
ज्यादा सोना किसी के लिए खराब हो सकता है लेकिन पुणे की पूजा माधव वावाहाल अधिक सोने की चलते काफी खुश हैं. ज्यादा सोने की वजह से पूजा माधव लखपति बन गई हैं. ज्यादा सोने पर पुणे की पूजा माधव वावहाल को लाखों रुपए क्यों मिले हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
सोकर बनीं लखपति
पुणे की रहने वाली पूजा माधव वावहाल UPSC की तैयारी कर रही हैं. पूजा ने रोज 9 घंटे सोकर लाखों रुपए जीते हैं. पूजा स्लीप चैंपियन ऑफ द ईयर बनी हैं. ये अवार्ड जीतने पर पूजा माधव को 9.1 लाख रुपए मिले हैं. पूजा रोज 9 घंटे सोती थीं. उनकी इसी आदत ने उनको स्लीप चैंपियन ऑफ द ईयर का खिताब जीतने में मदद की.
पूजा माधव वावहाल ने ये इनाम स्लीप इंटर्नशिप के तहत जीता है. बेंगलुरु की एक कंपनी वेकफिट बीते कुछ सालों से स्लीप बेस्ड इंटर्नशिप चला रहा है. स्लीप बेस्ड इंटर्नशिप का इस साल चौथा सीजन है. इस इंटर्नशिप में पुणे की रहने वाली पूजा माधव वावहाल ने टॉप किया है. पूजा एक यूपीएससी कैंडिडेट हैं. वो अपने एग्जाम की तैयारी कर रही हैं. इसी दौरान उनको स्लीप इंटर्नशिप का मौका मिला.
क्या है स्लीप इंटर्नशिप?
नींद की क्वालिटी को लेकर बेंगलुरु की कंपनी वेकफिट हर साल स्लीप इंटर्नशिप चलाती है. ग्रेट इंडियन स्लीप स्कोर कार्ड के मुताबिक, इस साल 58% भारतीय व्यक्ति रात 11 बजे के बाद सोते हैं. इससे सुबह वो थका हुआ फील करते हैं. नींद की क्वालिटी को लेकर ही बेंगलुरु की कंपनी वेकफिट स्लीप बेस्ड इंटर्नशिप चला रही है.
वेकफिट ने इस इंटर्नशपि को पहली बार 2019 में शुरू किया था. ये इंटर्नशिप पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम होती है. इसके लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होती है. इस प्रतियोगिता में सेलेक्ट हुए लोगों को इंटर्न कहा जाता है. ये इंटर्नशिप 60 दिन की होती है. इस प्रतियोगिता को सही से पूरा करने के लिए हर इंटर्न को 1 लाख रुपए दिए जाते हैं. इस इंटर्नशिप में टॉप करने वाले शख्स को 9-10 लाख रुपए का एक्सट्रा रिवार्ड मिलता है. ऐसा ही इनाम पुणे की रहने वाली पूजा माधव वावहाल को मिला है.