गुलाब जल्दी उगाने के उपाय
गुलाब जल्दी उगाने के उपाय
How to Increase Rose Plant Faster: फरवरी यानी प्यार का महीना आने ही वाला है, ऐसे में प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब जरूर देते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी गुलाब का पौधा लगा हुआ है और आप चाहते हैं कि वैलेंटाइन-डे आने से पहले-पहले आपके गुलाब के पौधे में भी गुलाब आ जाए तो इस फ्री में मिलने वाले घरेलू नुस्खे को जरूर अपनाएं.
हम बात कर रहे हैं किचन में मौजूद आलू और नींबू के बारे में. आलू और नींबू के 'फ्री का घोल' के बारे में. यह जादुई लिक्विड न केवल पौधे की मिट्टी को उपजाऊ बनाता है, बल्कि पौधों को कलियों से भी भर देता है.
आलू में पोटेशियम और फास्फोरस प्रचुर मात्रा में होता है, जो फूलों को खिलाने के लिए रामबाण है. वहीं गुलाब की मिट्टी को हल्का अम्लीय होना पसंद है, और नींबू इसमें मदद करता है.
आलू और नींबू का घोल
लिक्विड बनाने के लिए कच्चे आलू को छिलके समेत कद्दूकस कर लें. इसे पानी में डालकर 3 दिनों के लिए छोड़ दें. वहीं नींबू के छिलकों को भी पानी में भिगोकर 3 दिन के लिए रखें. आलू वाले 1 लीटर घोल में केवल 30 ml नींबू का लिक्विड मिलाएं. यह खराब नहीं होता, इसलिए आप इसे 15 दिनों तक भी स्टोर कर सकते हैं. यह मिश्रण फूलों की संख्या और उनके रंग की चमक बढ़ा देगा.
ऐसे करें इस्तेमाल
इस घोल को सुबह के समय या सूरज ढलने के बाद ही पौधों में डालें. दोपहर की तेज धूप में फर्टिलाइजर डालने से बचें. 15 दिनों में एक बार इस प्रोसेस को दोहराने से गुलाब के पौधे में नई कलियां आने लगेंगी. फरवरी आते-आते आपका पौधा फूलों के ऐसे ढेर से भर जाएगा कि आपको बाहर से गुलाब खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ध्यान रखें ये बातें
गुलाब के पौधों की अच्छी पैदावार के लिए दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस सही माना गया है. वहीं, बादल छाए रहने पर 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है. बता दें कि गुलाब के पौधे में आर्द्रता बढ़ जाने से फफूंद जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, आर्द्रता कम होने पर इसमें लाल मकड़ी का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: