scorecardresearch

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई! ट्रक के नीचे आकर भी बच गई युवक की जान, सीसीटीवी में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर

विमल राव सोमवार 17 नवंबर की दोपहर करीब 3:45 बजे नादरा बस स्टैंड से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह छोला गणेश मंदिर अंडरब्रिज के सामने पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आए एक चारपहिया लोडिंग वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

युवक को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर युवक को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
हाइलाइट्स
  • टक्कर के बाद ट्रक युवक के ऊपर से निकल गया

  • सीसीटीवी में कैद हुआ मंज़र

MP की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाला सड़क हादसा चर्चा में है, जिसमें ट्रक के नीचे आने के बावजूद युवक की जान बच गई. यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है.

टक्कर के बाद ट्रक युवक के ऊपर से निकल गया
जानकारी के मुताबिक, विमल राव सोमवार 17 नवंबर की दोपहर करीब 3:45 बजे नादरा बस स्टैंड से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह छोला गणेश मंदिर अंडरब्रिज के सामने पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आए एक चारपहिया लोडिंग वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और वाहन सीधे उनके ऊपर से निकल गया. हादसा इतना खतरनाक था कि वहां मौजूद लोग भी दहल उठे. हालांकि, हेलमेट पहने होने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं.

पीड़ित ने दर्ज कराई FIR
हादसे के बाद विमल राव किसी तरह अपने दोस्तों को फोन करके मदद मांगते हुए पुलिस थाने पहुंचे. उन्होंने गौतम नगर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई. पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने वीडियो जारी कर कही अपनी बात
विमल राव ने बाद में एक वीडियो जारी कर बताया कि हादसे के समय मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने न तो एम्बुलेंस को कॉल किया और न ही पुलिस को सूचना दी. उन्होंने आरोप लगाया कि टक्कर मारने वाला वाहन भीड़ की आड़ में निकल गया और किसी ने उसका वीडियो या नंबर नोट नहीं किया. विमल के मुताबिक, उन्हें अपनी ही कोशिशों से थाने और अस्पताल तक पहुंचना पड़ा, क्योंकि पुलिस वाहन उपलब्ध नहीं था.

पुलिस CCTV खंगाल रही
पुलिस ने घटनास्थल के CCTV कैमरों की फुटेज निकालकर वाहन की पहचान शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-धर्मेन्द्र साहू की रिपोर्ट