
बिहार के जमुई जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जो न सिर्फ अनोखी है, बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. यह कहानी सोनो प्रखंड के खपड़िया गांव की है, जहां एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े की सात साल पुरानी मोहब्बत ने नया मोड़ ले लिया. पंचायत के एक हैरान करने वाले फैसले ने इस प्रेम कहानी को सुर्खियों में ला दिया. दो बच्चों की मां और चार बच्चों के पिता को एक साथ रहने की मंजूरी देकर पंचायत ने न सिर्फ गांव, बल्कि पूरे जिले में हलचल मचा दी है.
प्रेम का सिलसिला शादी के बाद भी नहीं रुका
इस कहानी के केंद्र में हैं अखलाक अंसारी और सनुजा खातून. दोनों का प्रेम प्रसंग शादी से पहले शुरू हुआ था, लेकिन 2018 में सनुजा की शादी कहीं और हो गई और वह दो बच्चों की मां बन गईं. दूसरी ओर, अखलाक की भी शादी हुई और वह चार बच्चों के पिता बने. लेकिन इन शादियों ने उनके प्यार को कमजोर नहीं किया. सनुजा का पति रोजगार की तलाश में मुंबई चला गया, और फिर पुराना प्यार फिर से परवान चढ़ने लगा. पिछले दो साल से यह सिलसिला चल रहा था, लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई.
रंगे हाथ पकड़े गए, फिर हुआ हंगामा
पिछले शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने अखलाक और सनुजा को रंगे हाथ पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने पहले अखलाक को खंभे से बांधकर उनकी पिटाई की और रातभर उसे गांव में बंधक बनाकर रखा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने पूरे मामले को और सनसनीखेज बना दिया.
पंचायत का अनोखा फैसला
शनिवार को गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें भारी भीड़ जमा हुई. अखलाक और सनुजा से सवाल-जवाब किए गए. लंबी चर्चा के बाद पंचायत ने एक ऐसा फैसला सुनाया, जिसने सबको हैरान कर दिया. पंचायत ने न सिर्फ दोनों के प्रेम को स्वीकार किया, बल्कि यह आदेश दिया कि अखलाक और सनुजा अब एक साथ रहेंगे. इसके लिए एक बॉन्ड भी बनवाया गया, जिसमें दोनों को एक साथ रहने की सहमति देनी थी. हैरानी की बात यह है कि अखलाक की पहली पत्नी ने भी इस फैसले पर कोई आपत्ति नहीं जताई और सहमति दे दी कि सभी मिलकर एक साथ रहेंगे.
पंचायत के इस फैसले के बाद सनुजा को अखलाक के साथ भेज दिया गया. यह निर्णय गांव में मिसाल बन गया है. लोग कह रहे हैं कि अगर प्यार सच्चा हो, तो पंचायत भी उसे स्वीकार कर लेती है, भले ही रास्ते में पिटाई और हंगामा क्यों न हो.
गांव में चर्चा, सोशल मीडिया पर बवाल
इस अनोखी प्रेम कहानी और पंचायत के फैसले की चर्चा अब पूरे जमुई जिले में हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस मामले को और हवा दी है. कुछ लोग इस फैसले को प्रेम की जीत मान रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक नियमों के खिलाफ बता रहे हैं. लेकिन एक बात तो साफ है- यह प्रेम कहानी अपने आप में अनोखी है और इसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे.
(राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)