Unique Barat in Bhopal
Unique Barat in Bhopal मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखी बारात निकली. जिसका वीडियो अभी तक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस बारात की खास बात यह थी कि इसे दूल्हे ने नहीं बल्कि दुल्हन ने निकाला था. बैरागढ़ टाउनशिप की रहने वाली दुल्हन भावना की बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पिता ने पूरी की बेटी की इच्छा:
दरअसल भावना की इच्छा थी कि अपनी शादी पर वह दूल्हे की तरह बारात निकालें और इसके लिए उन्होंने अपने पिता से कहा. लेकिन उनके पिता ने मना कर दिया क्योंकि हमारे समाज में ऐसा नहीं होता है. लेकिन भावना अपनी जिद पर डटी रहीं.
बेटी की जिद देखकर उनके पिता भी आखिरकार मान गए और फिर भावना ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुली जिप्सी में खड़े होकर अपनी बारात निकाली. इस दौरान उन्होंने हिंदी फिल्मों के गानों पर डांस किया और उन्हें देखकर हर कोई बहुत खुश था.
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो:
भावना एक आईटी कंपनी में नौकरी करती हैं. और हमेशा से वह अपनी शादी पर यह करना चाहती थीं. उनके इस सपने को पूरा करने में उनके पिता और परिवार ने पूरा साथ दिया. साफा बांधे बारातियों के साथ वह गाड़ी के बोनट पर खड़ी थी और फिल्मी धुनों पर जमकर डांस किया. लैला मैं लैला, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड जैसे गानों पर उसके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
(हमेंदर की रिपोर्ट)