Google Doodle
Google Doodle
Google ने एक खास डूडल शेयर किया है जिसके जरिए दुनिया भर में बबल टी की लोकप्रियता का जश्न मनाया जा रहा है. बबल टी, एक टी ड्रिंक है जिसकी लोकप्रियता कोविड-19 के दौरान बढ़ी थी और तब से यह ट्रेंड कर रही है.
गूगल ने इंटरएक्टिव डूडल शेयर किया है जिसके जरिए आप 'डिजिटल बबल टी' बना सकते है. आपको बस Google डूडल पर क्लिक करना है और आपकी स्क्रीन पर एनिमेशन चलना शुरू हो जाएगा.
आज ही के दिन घोषित हुआ था इमोजी
Google आज बबल टी की लोकप्रियता का जश्न मना रहा है, क्योंकि यह ड्रिंक दुनिया भर में इतना लोकप्रिय हो गया था कि 2020 में इसी दिन इसे इमोजी के रूप में घोषित किया गया था. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि जो ड्रिंक आज इतना फेमस है वह लगभग 17वीं सदी से ताइवान में पी जा रही है.
इस ड्रिंक के बारे में Google ने अपने डूडल पेज पर लिखा है कि यह ताइवानी ड्रिंक एक लोकल ट्रीटमेंट के रूप में शुरू हुई थी और पिछले कुछ दशकों में बहुत ज्यादा फेमस हुई है. बबल टी की रूट्स पारंपरिक ताइवानी चाय संस्कृति से जुड़ी हैं.
कैसे बनाते हैं बबल टी
बबल टी को बोबा टी, पर्ल टी या टैपिओका टी के नाम से भी जाना जाता है. यह दूध या ग्रीन टी के बेस के साथ बनाई जा सकती है. बबल टी में टैपिओका बॉल्स मिलाए जाते हैं जिन्हें भारत में साबुदाना कहते हैं.
सामग्री: एक कप टैपिओका पर्ल्स, चाय पत्ती, ब्राउनशुगर या शहद, दूध