Businessman Gifts Rolls-Royce to Daughter
Businessman Gifts Rolls-Royce to Daughter बच्चों को तोहफा देना आम बात है. लेकिन अगर कोई बच्चे को तोहफे में रोल्स रॉयस गिफ्ट कर दे तो चर्चा होना लाजिमी है. सोशल मीडिया पर पर एक ऐसी ही गिफ्ट की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल दुबई में रहने वाले एक भारतीय बिजनेसमैन ने अपनी एक साल की बेटी को रोल्स रॉयस गिफ्ट की है. यह गाड़ी पिंक कलर की है. बेटी को इतना महंगा गिफ्ट देने वाले इस कारोबारी का नाम सतीश सनपाल है.
बेटी को रोल्स रॉयस गिफ्ट-
दुबई में रहने वाले सतीश सनपाल ने अपनी एक साल की बेटी को फादर्स डे पर रोल्स रॉयस गिफ्ट दिया है. सतीश सनपाल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेटी इसाबेला को होल्स-रॉयस की चाबी थी. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में साफ दिखता है कि पिता अपनी बेटी और पत्नी के साथ शोरूम में पहुंचते हैं और यह नई गाड़ी खरीदते हैं. इस कार की सीट से लेकर गाड़ी के इंटीरियर तक में इसाबेला लिखा है. बेटी इस नई गाड़ी को देखकर काफी खुश होती है. सीट पर पिंक और व्हाइट कलर के कवर का इस्तेमाल किया गया है. एक छोटे से नोट में ये भी लिखा है कि यह कार खास तौर पर इंग्लैंड में इसाबेला के लिए बनाई गई है. इसके बाद इस गाड़ी को यूएई से इंम्पोर्ट किया गया.
इस रोल्स-रॉयस की कीमत 7 करोड़-
सतीश ने बेटी को कस्टम-बिल्ट रोल्स-रॉयस गिफ्ट की है. भारत में इस गाड़ी की कीमत 7 करोड़ रुपए से शुरू होती है. जबकि सबसे कीमती गाड़ी 10.48 करोड़ रुपए तक की है. रोल्स-रॉयस की कारों की कीमतें उनके मॉडल और स्पेसिफिकेशंस पर निर्भर करती है. इसका टॉप मॉडल ढाई करोड़ तक में भी आती है.
सतीश के पास 35 करोड़ रुपए की Bugatti Chiron कार है. साल 2023 में सतीश को गोल्डन एक्सीलेंस अवार्ड मिला था.
ANAX होल्डिंग के चेयरमैन हैं सतीश सनपाल-
सतीश सनपाल ANAX होल्डिंग के चेयरमैन हैं. इस ग्रुप की कीमत 3 अरब डॉलर है. ANAX होल्डिंग एक इन्वेस्टमेंट कंपनी है, जो यह अलग-अलग बिजनेस में पैसा लगाती है. इस ग्रुप में कई कंपनिया हैं. इसमें ANAX डेवलपमेंट्स कंपनी रियल एस्टेट से और ANAX हॉस्पिटैलिटी प्रीमियम रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट से जुड़ी है.
ये भी पढ़ें: