scorecardresearch

Fat Tax In Cemetery: आखिर क्यों ये कब्रिस्तान लगा रहा 'फैट टैक्स'.. क्या होता है ये और कब लगाया जाता है?

सामान्य कब्र के मुकाबले बड़ी कब्र खोदने के लिए इंग्लैंड के इस कब्रिस्तान ने मांगे अतिरिक्त पैसे. नगर निगम का कहना कि ये फैट टैक्स.

Representative Image (Source: Meta.AI) Representative Image (Source: Meta.AI)

किसी भी परिवार के लिए अपने सदस्य को खोना एक बहुत बड़ा गम होता है. इस हालत खुद को संभाल पाना कोई आसान काम नहीं होता है. इस दौरान आपको मृतक के लिए अंतिम संस्कार से जुड़ी कई चीज़ों की तैयारी करनी पड़ती है. लेकिन दिल के गम पर पत्थर रख आप उन्हें करते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको अंतिम संस्कार करना हो, लेकिन चीज़ों को खरीदने के लिए पैसे ही न हो तो? या फिर चीज़ों के दाम ही बढ़ा दिए गए हो?

आमतौर पर कब्र खोदने का एक निश्चित मूल्य होता है. लेकिन इंग्लैंड में एक ऐसा मामला पेश आया है. जहां कब्र की खुदाई के लिए मांगी गई रकम को लेकर बवाल कट गया. दरअसल यहां कब्र के साइज़ को बढ़ाने के लिए एक दुख से गुजरते हुए परिवार से ज्यादा रकम मांग ली गई.

क्या है मामला?
आमतौर पर इंग्लैंड के इस कब्रिस्तान में 5 फीट की कब्र बनाई जाती हैं. लेकिन कब्रिस्तान को एक मृतक के लिए 6 फीट की कब्र बनानी पड़ी. जिसके लिए कब्रिस्तान के प्रशासन ने परिवार से ज्यादा पैसों की डिमांड कर दी. लेकिन प्रशासन ने इस प्रकार की मांग क्यों की और उसके पीछे की क्या वजह है? साथ ही इस बढ़ी हुई रकम को लेकर क्या कहना है लोगों का?

लोग है मोटापे के शिकार
ब्रिटेन में हर तीन में से दो लोग मोटापे या बढ़ते हुए वजन के शिकार हैं. ऐसे में उनकी सेहत पर भी काफी गहरा असर होता है. साथ ही मोटापे के कारण इंसान का शरीर काफी फैल जाता है. ऐसे में अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसका शरीर फैला हुआ ही होगा. तो इसके कारण कब्र का साइज़ भी बढ़ाना पड़ सकता है इसके चलते ज्यादा पैसा कब्रिस्तान प्रशासन मांग रहा है. 

बताया गया 'फैट टैक्स'
नगर निगम ने ऐसे 25 कब्रिस्तान का दौरान किया. ऐसे में उन्हें केवल एक कब्रिस्तान से ही यह शिकायत प्राप्त हुई. जो प्रशासन इस कब्रिस्तान को ऑपरेट कर रहा है उनके लिए नगर निगम ने कहा है कि उन्होंने एक प्रकार का 'फैट टैक्स' लगाया है. नगर निगर का कहना है कि सरकार को इनकम टैक्स और अन्य टैक्स प्राप्त होते हैं. ऐसे में इस दुखद घड़ी में बड़ी कब्र के लिए 20 प्रतिशत मांगना काफी गलत है.

कब्रिस्तान प्रशासन ने कहा कि जब उन्होंने इस मामले पर विचार करना था, तो लोगों की राय लेनी थी. लेकिन आधे से ज्यादा लोग गायब रहे. जिसके कारण उन्होंने खुद ही बड़ी कब्र के लिए टैक्स लेने का फैसला कर लिया.