हॉटपॉट बाथ
हॉटपॉट बाथ कभी आपने सोचा है कि जिस ‘हॉटपॉट’ में लोग सूप और सब्जियां पकाते हैं, उसी में कोई नहाए भी? चीन में इन दिनों एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है ‘हॉटपॉट बाथ’. इसमें लोग मिर्च, दूध और जड़ी-बूटियों से भरे गरम सूप में डुबकी लगाते हैं. इसे देखने और आजमाने के लिए अब बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
पारंपरिक चिकित्सा से प्रेरित नया ट्रेंड
चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में एक रिजॉर्ट ने अक्टूबर में यह अनोखा कॉन्सेप्ट लॉन्च किया. यहां नेचुरल हॉट स्प्रिंग्स को एक हॉटपॉट बाथ में बदल दिया गया है. यह कॉन्सेप्ट ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन (TCM) से प्रेरित है, जहां जड़ी-बूटियों, भाप और हर्बल पानी से नहाने की परंपरा हजारों साल पुरानी है.
हॉटपॉट जैसा दिखता है बाथ पूल
रिजॉर्ट का पूल देखने में एकदम हॉटपॉट जैसा दिखता है. जिसमें एक तरफ लाल तीखी ‘ग्रेवी’ होती है और दूसरी तरफ दूध से बना सूप. लाल हिस्से में भरा होता है मिर्च, बैंगन और पत्तागोभी, जो तीखे सूप जैसी झलक देती हैं. सफेद हिस्से में होता है दूध, खजूर और गोजी बेरी, जो हल्के शोरबे जैसा दिखता है.
एक स्टाफ मेंबर के मुताबिक, लाल रंग असल में गुलाब की पंखुड़ियों से आता है, जिन्हें रोज बदला जाता है. मिर्च वाली साइड ब्लड सर्कुलेशन और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करती है, जबकि दूध वाला हिस्सा स्किन मॉइस्चराइज करने के लिए होता है.
टिकट में सॉना, बुफे और हॉटपॉट बाथ सब शामिल
यह रिजॉर्ट 160 युआन (करीब 1,900) में पूरा पैकेज देता है. इसमें हॉटपॉट बाथ, सॉना और बुफे मील शामिल हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि15-20 मिनट से ज्यादा इस बाथटब में डुबकी न लगाएं. इस सूप को पीना मना है, और दिल की बीमारी, एलर्जी या स्किन प्रॉब्लम वाले लोगों को इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहिए.
Real Chili Pepper Bath! Tourist tries Northeast China's "Hot Pot Twin Soup" spa experience 🌶️🛁#Chili #PEPPER #bath #tourist #tourism #hotpot #spa pic.twitter.com/6a5CP63Z4u
— Discover GuangZhou (@Discover_GZ) October 24, 2025
हॉटपॉट बाथ का एक्सपीरिएंस ले चुके लोगों ने क्या कहा
एक यूज़र ने लिखा, हॉटपॉट बाथ का एक्सपीरियंस बहुत मजेदार था. पानी का तापमान सही था और भाप बेहद सुकून देने वाली. रिजॉर्ट यहां आने वाले मेहमानों को हर्बल टी और फ्रूट्स भी मुफ्त में देता है.
रिजॉर्ट का दावा है कि यह बाथ TCM की पारंपरिक ‘मेडिकेटेड बाथ’ थेरेपी का आधुनिक रूप है. TCM के मुताबिक, अदरक, पुदीना, मुगवॉर्ट जैसी जड़ी-बूटियों से बना गरम पानी शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है और बीमारियों से बचाता है. हालांकि, वैज्ञानिक रूप से मिर्च और दूध से नहाने के फायदे साबित नहीं हुए हैं. पारंपरिक मान्यता है कि मिर्च ठंड भगाती है, जबकि दूध मन को शांत और नींद को बेहतर करता है.
सोशल मीडिया पर इस हॉटपॉट बाथ को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तो खाने की बर्बादी है, नकली चीजों से सजावट करनी चाहिए. वहीं, दूसरे ने कहा, हॉटपॉट हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है, और ये इसे सेलिब्रेट करने का मजेदार तरीका है.