scorecardresearch

शादीशुदा लड़के के प्यार में पड़ी...डिवोर्स कराने के लिए खर्च कर दिए 3 करोड़, अब वापस मांग रही पैसे

मामला चीन के चोंगकिंग शहर का है. यहां की बिजनेसमैन झू (Zhu) अपने ऑफिस में काम करने वाले एक लड़के हे (He) से प्यार कर बैठी. दोनों शादीशुदा थे, लेकिन इश्क का रंग चढ़ा तो उन्होंने अपनी-अपनी शादियां तोड़ने का प्लान बना लिया.

Chinese businesswoman demand Refund Chinese businesswoman demand Refund
हाइलाइट्स
  • अफेयर शुरू होते ही करोड़ों लुटा बैठी

  • सालभर में टूट गया सपना

चीन से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं. यहां एक महिला बिजनेसमैन ने अपने शादीशुदा जूनियर से इतना गहरा प्यार कर लिया कि उसे पत्नी से तलाक दिलाने के लिए सीधे 3 मिलियन युआन (करीब 3 करोड़ रुपए) दे डाले लेकिन सालभर साथ रहने के बाद जब मोहब्बत का नशा उतरा तो उसे अहसास हुआ कि यह रिश्ता टिकने वाला नहीं है. अब हालत यह है कि महिला अपने पैसे वापस मांग रही है और मामला कोर्ट तक पहुंच गया है.

अफेयर शुरू होते ही करोड़ों लुटा बैठी
मामला चीन के चोंगकिंग शहर का है. यहां की बिजनेसमैन झू (Zhu) अपने ऑफिस में काम करने वाले एक लड़के हे (He) से प्यार कर बैठी. दोनों शादीशुदा थे, लेकिन इश्क का रंग चढ़ा तो उन्होंने अपनी-अपनी शादियां तोड़ने का प्लान बना लिया. झू ने तो अपने प्यार को पत्नी से छुटकारा दिलाने के लिए करीब 3 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. शर्त बस इतनी थी कि तलाक लेकर हमेशा के लिए उसके साथ रहना होगा.

सालभर में टूट गया सपना
शुरुआत में सबकुछ फिल्मी लग रहा था. दोनों ने मिलकर नया जीवन शुरू किया लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, वैसे-वैसे झू को अहसास होने लगा कि यह रिश्ता सिर्फ जुनून था, हकीकत में वह अपने प्रेमी के साथ खुश नहीं रह सकतीं. नतीजा यह हुआ कि एक साल के भीतर ही उनका रिश्ता टूट गय. अब झू चाहती हैं कि हे और उनकी एक्स-वाइफ दोनों मिलकर पूरे पैसे लौटा दें.

ना पैसा बच ना प्यार
झू ने जब केस दर्ज कराया तो पहली सुनवाई में कोर्ट ने आदेश दिया कि हे और उसकी पूर्व पत्नी रकम वापस करें लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब दूसरी सुनवाई में यह फैसला पलट गया. अब झू के पास ना पैसा है और ना ही प्यार. मामला मीडिया में आने के बाद लोग इसे "महंगे सबक वाला प्यार" कह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन
यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग जमकर मजे लेने लगे. एक ने लिखा, “प्यार अंधा नहीं, बल्कि महंगा होता है.” तो किसी ने तंज कसते हुए कहा, “3 करोड़ रुपए में पूरा बिजनेस खड़ा हो जाता, लेकिन इन्होंने प्यार का स्टार्टअप खोल लिया.”