scorecardresearch

इस कंपनी ने शुरू की वर्कप्लेस की लाइव स्ट्रीमिंग, पल-पल की अपडेट दिखती है कैमरे पर

सोचिए, आप ऑफिस में काम कर रहे हैं और हर मूवमेंट, हर बातचीत कैमरे पर लाइव चल रही है, वो भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर. चीन की एक स्नैक होलसेलर कंपनी Miaohuo Net ने अपने कर्मचारियों के वीकेंड वर्क को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर दिया. 

Chinese Company Live Streaming Employees at Work Chinese Company Live Streaming Employees at Work
हाइलाइट्स
  • चीन की कंपनी ने वीकेंड में कर्मचारियों की लाइव स्ट्रीमिंग की

  • कर्मचारियों को कैमरे की मौजूदगी की जानकारी थी

सोचिए, आप ऑफिस में काम कर रहे हैं और हर मूवमेंट, हर बातचीत कैमरे पर लाइव चल रही है, वो भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर. चीन की एक स्नैक होलसेलर कंपनी Miaohuo Net ने अपने कर्मचारियों के वीकेंड वर्क को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर दिया. कंपनी ने लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर कई अकाउंट बनाए हैं, जिनमें वह कंपनी के अंदरूनी कामकाज और कर्मचारियों की दिनचर्या को दिखाती है.

कर्मचारियों की सहमति थी
हाल ही में एक लाइव स्ट्रीम में लगभग 15 कर्मचारी वीकेंड के दिन ऑफिस में काम करते हुए दिखे, जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या यह उनकी सहमति से हुआ या दबाव में. कंपनी के मालिक झिंग ने 16 अप्रैल को चीनी मीडिया आउटलेट Hongxing News को बताया कि यह तरीका काफी समय से अपनाया जा रहा है और इसका उद्देश्य ट्रांसपेरेंसी लाना है.

पारदर्शिता लाना मकसद
झिंग ने कहा, “कुछ कंपनियां दावा करती हैं कि उनके पास टीम है, जबकि वे काम आउटसोर्स करती हैं. हम दिखाना चाहते हैं कि हमारे पास एक डेडिकेटेड टीम है.”

सम्बंधित ख़बरें

हालांकि, 2023 के सार्वजनिक आंकड़ों से पता चला है कि कंपनी में 50 कर्मचारी हैं, लेकिन उनमें से केवल 13 के लिए इंश्योरेंस खरीदा गया है, जिससे असली कर्मचारियों की संख्या पर सवाल खड़े हुए हैं.

अपनी मर्जी से वीकेंड पर काम करते हैं कर्मचारी
झिंग का कहना है कि कंपनी दो दिन की छुट्टी देती है, लेकिन कुछ कर्मचारी डेडलाइन पूरी करने के लिए अपनी मर्जी से वीकेंड पर काम करते हैं और उन्हें इसके लिए भुगतान भी किया जाता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कर्मचारियों को कैमरे की मौजूदगी की जानकारी थी और अब तक किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है.

कर्मचारी ने की कंपनी की तारीफ
एक कर्मचारी, डुआन, ने लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर संतोष जताते हुए कहा, “लोग पर्यटन स्थलों पर भी लाइव स्ट्रीम करते हैं, यह कोई नई बात नहीं है.” उन्होंने कंपनी के लाभ जैसे ओवरटाइम पे और सालाना यात्राओं की भी सराहना की.

हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे कर्मचारियों के "पोट्रेट राइट्स" पर हमला बताया है. चीन के नागरिक संहिता (2021) के अनुसार, किसी व्यक्ति की तस्वीर को उसकी अनुमति के बिना पब्लिक करना गैरकानूनी है. हालांकि कंपनी ने कर्मचारियों से सहमति ली थी.

चीन के श्रम कानूनों के अनुसार, ओवरटाइम प्रतिदिन तीन घंटे और सप्ताह में 36 घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए, साथ ही सप्ताह में कम से कम एक दिन की छुट्टी जरूरी है.