Chinese influencer
Chinese influencer चीन में एक महिला इंफ्यूएंसर ने कड़वी बातें बोलकर ही केवल दो हफ्तों में 3.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर बना लिए हैं. ये महिला उन लोगों के सिर से प्यार का भूत उतार देती हैं, जो अपने पार्टनर पर अंधा भरोसा करते हैं और बाद में पछताते हैं.
प्यार का भूत उतार देती है ये इंफ्लूएंसर
शियाकेसपीयर नाम की इस इंफ्यूएंसर ने 23 जनवरी को अपना अकाउंट शुरू किया था. अपने अजीब से लुक के कारण शियाक्सपियर तुरंत ही वायरल हो गईं, अपने ज्यादातर वीडियोज में वह सफेद लैब कोट पहने हुए और अनोखी ट्विन-टेल हेयर स्टाइल में नजर आती हैं. अपने वीडियो में वो खुद को रिलेशनशिप काउंसलर के तौर पर प्रेजेंट करती है और उन लोगों को सुझाव देती है जोकि रिलेशनशिप में परेशानियों से गुजर रहे हैं.
लड़कियों से करती हैं कड़वी बातें
7 फरवरी को पोस्ट किए गए वीडियो में एक महिला बताती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसके मैसेज का रिप्लाई नहीं कर रहा है और बहाने बना रहा है. जवाब में शियाकेसपीयर कहती हैं, रिलेशनशिप में कौन अचानक से मैसेज का जवाब देना बंद कर देता है? क्या इसकी वजह यह है कि उसके कब्रिस्तान में सिग्नल नहीं है?
तीखी आवाज में लड़कियों को देती है एडवाइज
जब एक क्लाइंट ने कहा कि आप मेरे प्रेमी को बदनाम कर रही हैं क्योंकि आज से पहले तो वो मुझसे शादी करना चाहता था..इसपर शियाकेसपीयर कहती हैं, "कौन नहाने में पूरा दिन लगाता है? क्या वह आपके सामने पानी से बचने का तरीका ढूंढ रहा है? वह बस ब्रेक-अप के लिए दबाव डाल रहा है. मैं प्रेगनेंसी टेस्ट किट से बेहतर इसे पढ़ सकती हूं.''
रोजमर्रा की जिंदगी की परेशानियों से जुड़े होते हैं वीडियोज
रिश्ता तोड़ने के डर से बॉयफ्रेंड के आगे गिड़गिड़ाने वाली लड़कियों से शियाकेसपीयर कहती हैं, "इस तरह रोना बंद करो. क्या तुम्हारी लैक्रिमल ग्लैंड तुम्हारे प्रोस्टेट से जुड़ी है? घुटने टेकने से काम नहीं चलेगा, यहां तक कि दफ़न करने की वसीयत भी नहीं!"
शियाकेसपीयर की तीखी आवाज और डांटने की कला ने उन्हें जल्द ही लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया है..शियाकेसपीयर अक्सर उन लड़कियों को खरी खोटी सुनाती हैं जोकि रिश्ते के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती हैं. उन्होंने महज 15 दिनों में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 3.51 मिलियन फॉलोअर्स जुटा लिए हैं. उनके वीडियोज रोजमर्रा की जिंदगी की परेशानियों से जुड़े होते हैं.