
दुनिया में लोग अफेयर छिपाने के लिए ना जाने क्या-क्या जतन करते हैं, लेकिन झूठ एक न एक दिन पकड़ में आ ही जाता है. चीन में एक शख्स अपनी बेवफाई को बड़ी चालाकी से छिपा रहा था, लेकिन सबकुछ एक कॉल की वजह से बदल गया.
पेमेंट फेल हुआ, और कॉल गई… पत्नी को
दरअसल ग्वांगडोंग प्रांत का रहने वाला एक शख्स गर्भनिरोधक दवा खरीदने फार्मेसी पर गया और करीब 250 रुपये की मोबाइल पेमेंट करने की कोशिश की. पेमेंट फेल हुआ, तो फार्मेसी के स्टाफ ने उस नंबर पर कॉल की जो कार्ड पर रजिस्टर्ड था. पत्नी ने फॉर्मेसी से पूछा कि ये दवा किसकी है और किस काम की है, तो स्टाफ ने पूरी ईमानदारी से कह दिया, गर्भनिरोधक गोलियां हैं.
खुद ही दुनिया को बताई पूरी बात
जब पूरी बात पत्नी को पता चल गई तो ये शख्स खुद सामने आया. शख्स ने दवा की रसीद और पत्नी व स्टाफ के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए. इस इस पूरे मामले के लिए फार्मेसी को जिम्मेदार ठहरा रहा है.
हैनान जेजिन लॉ फर्म के डायरेक्टर फू जियान ने कहा, उनकी बेवफाई ही इस सबका कारण है. फार्मेसी ने कानूनी तरीके से कॉल किया था, किसी मंशा से जानकारी लीक नहीं की गई. अगर वो केस करना चाहें, तो देखना होगा कि फार्मेसी की गलती और उनके घर टूटने के बीच कोई सबूत मौजूद है या नहीं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे लोग
चीन के सोशल मीडिया पर यह घटना खूब वायरल हुई, और लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कंडोम खरीदने की हिम्मत नहीं, आइपिल के लिए भी पत्नी का कार्ड इस्तेमाल किया और फिर स्टोर को दोष दे रहे हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बेवफाई की थी, अब ड्रामा कर रहे हो?”