scorecardresearch

थ्रिल के लिए महिला का खून निकालने घर में घुसा था शख्स, पहले बेहोश किया फिर....

चीन के यांगझोउ शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 1 जनवरी 2024 की रात एक व्यक्ति महिला के घर में घुस गया और उसे बेहोश कर उसके शरीर से खून निकालने लगा. आरोपी की पहचान ली नाम के शख्स के रूप में हुई है.

महिला को बेहोश कर खून निकालने घुसा था घर में महिला को बेहोश कर खून निकालने घुसा था घर में
हाइलाइट्स
  • महिला के घर में घुसकर खून निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

चीन के यांगझोउ शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 1 जनवरी 2024 की रात एक व्यक्ति महिला के घर में घुस गया और उसे बेहोश कर उसके शरीर से खून निकालने लगा. आरोपी की पहचान ली नाम के शख्स के रूप में हुई है. पीड़िता यु उस वक्त घर में अकेली थीं, क्योंकि उनके पति बाहर गए हुए थे.

कपड़े में भरा था बेहोशी का कैमिकल
ली बिना किसी तोड़फोड़ के सीधे दरवाजा खोलकर घर में घुसा.उसने एक काले कपड़े में सेवोफ्लुरेन और आइसोफ्लुरेन जैसे एनेस्थेटिक्स भरे थे. महिला को उसी कपड़े से बेहोश किया और फिर उसके हाथ में सुई लगाकर खून निकालना शुरू किया.

केतली से मारा और भाग गया
इत्तेफाक से महिला का पति समय से पहले घर लौट आया. उसने देखा कि कोई अजनबी पत्नी के पास है. उसने फौरन केतली उठाकर आरोपी को मारा, जिससे ली घबरा कर भाग गया. जब महिला को होश आया तो उसने अपने हाथ में सूजन, सूई के निशान और खून के धब्बे देखे. बेड पर अस्पतालों में खून निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाला टॉर्निकेट भी पड़ा था.

पहले भी कर चुका है कई अपराध
जांच में सामने आया कि ली इससे पहले चोरी, बलात्कार और घर में घुसपैठ जैसे गंभीर अपराधों में सजा काट चुका है. कोर्ट में उसने कहा, “मुझे दूसरों के घर में घुसकर एक अजीब-सी राहत और थ्रिल महसूस होता है.”

लोगों ने कहा सिर्फ 2 साल की सजा क्यों?
इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी गुस्से की लहर दौड़ा दी. एक यूजर ने लिखा, “ये साफ-साफ पहले से प्लान किया गया अपराध था. महिला को शारीरिक और मानसिक नुकसान पहुंचा है, फिर भी सिर्फ 2 साल की सजा क्यों?” एक पड़ोसी ने बताया कि घटना के बाद इलाके के लोगों ने अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए हैं.