scorecardresearch

गर्लफ्रेंड के पैरेंट्स को करना था इम्प्रेस, 134 किलो वजनी लड़के ने जल्दबाजी में कराई सर्जरी, कुछ ही दिन में हुई मौत

चीन के हेनान का रहने वाला 36 साल का ली जियांग लंबे समय से मोटापे से जूझ रहा था. उसकी हाइट 174 सेंटीमीटर और वजन करीब 134 किलो था. पिछले एक साल में उसका वजन लगातार बढ़ रहा था.

Weight Loss Surgery: Photo: Unsplash Weight Loss Surgery: Photo: Unsplash
हाइलाइट्स
  • लड़के ने जल्दबाजी में कराई सर्जरी

  • गर्लफ्रेंड के पैरेंट्स को करना था इम्प्रेस

गर्लफ्रेंड और उसकी फैमिली को इम्प्रेस करने के लिए लड़के कई तरीके अपनाते हैं… लेकिन चीन के 36 साल के एक युवक ने इम्प्रेशन जमाने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी. अपनी पार्टनर के माता-पिता के सामने फिट और हेल्दी दिखने की कोशिश में उसने वजन घटाने की सर्जरी करवाई, जिसका नतीजा बेहद दर्दनाक निकला. सर्जरी के कुछ ही दिन बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई.

कैसे शुरू हुई ये पूरी कहानी?
चीन के हेनान का रहने वाला 36 साल का ली जियांग लंबे समय से मोटापे से जूझ रहा था. उसकी हाइट 174 सेंटीमीटर और वजन करीब 134 किलो था. पिछले एक साल में उसका वजन लगातार बढ़ रहा था. डॉक्टरों ने उसे मेटाबॉलिक सिंड्रोम, हाई ब्लड प्रेशर और फैटी लिवर जैसी समस्याएं बताई थीं. नींद के दौरान तेज खर्राटे भी उसे परेशान करते थे.

जल्दबाजी में लिया वजन घटाने का फैसला
इसी बीच उसकी जिंदगी में एक लड़की की एंट्री हुई. वो उससे बेहद प्यार करने लगा. वह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड के परिवार से मिलने वाला था और शादी की तैयारी कर रहा था. उसे लगता था कि इतना ज्यादा वजन उसकी पहली छवि खराब कर देगा. इसलिए उसने जल्दी वजन घटाने का फैसला लिया.

पतला दिखने के लिए गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी कराई
नेचुरल तरीके से वजन घटाने में समय लगता, इसलिए उसने गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी चुनी. यह वही सर्जरी होती है जिसमें स्टमक का एक हिस्सा छोटा कर दिया जाता है ताकि व्यक्ति कम खाए और तेजी से वजन घटे.

सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हुई
30 सितंबर को वह झेंगझोउ के नाइंथ पीपल्स हॉस्पिटल में भर्ती हुआ. 2 अक्टूबर को उसकी सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हुई. ICU में एक दिन निगरानी के बाद 3 अक्टूबर को उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. सब कुछ पहले ठीक चल रहा था. लेकिन 4 अक्टूबर की रात हालात अचानक बदल गए.

अचानक बिगड़ी तबीयत और फिर मौत
हॉस्पिटल रिकॉर्ड्स के मुताबिक 4 अक्टूबर को उसकी तबीयत अचानक खराब हुई. रात भर उसकी हालत बिगड़ती रही. 5 अक्टूबर की सुबह उसने सांस लेना बंद कर दिया. डॉक्टरों ने तुरंत उसे ICU में शिफ्ट किया और इमरजेंसी ट्रीटमेंट शुरू किया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद 5 अक्टूबर को रेस्पिरेटरी फेल्योर की वजह से उसकी मौत हो गई.