
ज्यादातर लोग अपने जीवन के आखिरी दिनों में अपनी जायदाद अपने परिवार या करीबी रिश्तेदारों के नाम कर देते हैं, लेकिन चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में रहने वाले 82 वर्षीय लॉन्ग नाम के बुजुर्ग ने एक बेहद अनोखा और भावुक फैसला किया है. वह अपनी पूरी संपत्ति उस व्यक्ति को देने के लिए तैयार हैं जो उनकी प्यारी बिल्ली ‘शियानबा’ की जीवनभर बिना शर्त देखभाल करेगा.
बिल्ली के भविष्य की चिंता सता रही
लॉन्ग के घर में चार बिल्ली बचपन में पाली गई थीं, जिन्हें उन्होंने एक बारिश के दिन गोद लिया था लेकिन समय बीतने के साथ सिर्फ शियानबा ही उनके पास बची, जिसकी वजह से वह अब उसकी भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मौत हो जाए और बिल्ली भी अकेली रह जाए, तो उन्हें गहरा अफसोस होगा.
संतान नहीं, पत्नी की मौत के बाद अकेले रह रहे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉन्ग की कोई संतान नहीं है. करीब दस साल पहले पत्नी के निधन के बाद से वह अकेले रहकर अपनी बिल्ली की देखभाल में ही मसरूफ हैं. उन्होंने अपनी शर्त रख दी कि जो भी व्यक्ति शियानबा को प्यार से रखेगा और उसके सारे खर्चों का ध्यान रखेगा, उसे उनकी पूरी संपत्ति मिल जाएगी लेकिन इस शर्त की वजह से लोग झिझक रहे हैं और अभी तक उन्होंने कोई साथी नहीं पाया.
लोगों ने भावनाओं की तारीफ की
लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रियाकुछ लोगों को यह ऑफर असामान्य लगा, जबकि कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने लॉन्ग की भावनाओं की तारीफ की है. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा है कि वे बिना किसी पैसे के भी बिल्ली को अपनाने को तैयार हैं. हालांकि अभी तक लॉन्ग को कोई ऐसा इंसान नहीं मिला है.
एक यूजर ने लिखा, “अगर कोई आ नहीं रहा, तो या तो लोग बिल्ली से प्रेम नहीं रखते या फिर शर्तें काफी कड़ी हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं बिल्ली को पालने को तैयार हूं पर पैसों की ललक नहीं है.”
चीन में फिलहाल पालतू जानवरों के संरक्षण की कड़े कानून नहीं हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पेट्स के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं. वैसे, चीन में पालतू जानवरों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. 2025 चीन पेट इंडस्ट्री व्हाइट पेपर के मुताबिक, 2024 में चीन में कुत्तों और बिल्लियों की संख्या बढ़कर 1.24 करोड़ हो गई है.