scorecardresearch

Coconuts not allowed in flights: एयरप्लेन में क्यों नहीं ले जा सकते नारियल? जानिए इस अनोखे नियम का कारण

ताजा नारियल को भी कुछ हवाई अड्डों पर प्रतिबंधित किया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका कारण क्या है? और हवाई जहाज़ पर आप कौनसी चीज़ें ले जा सकते हैं? आइए जानते हैं इस अनूठे नियम के पीछे का कारण.

Representational Image Representational Image

हवाई यात्रा के दौरान सामान और खाने-पीने की चीजों पर सख्त नियम लागू होते हैं. कई बार यात्री यह समझने में भ्रमित हो जाते हैं कि क्या ले जाना अनुमत है और क्या नहीं. इनमें से एक ऐसा ही खाने का सामान है नारियल. शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नारियल को कई उड़ानों में प्रतिबंधित किया गया है. लेकिन ऐसा क्यों है? और हवाई यात्रा में कौनसी खाने-पीने की चीज़ें ले जाई जा सकती हैं? आइए इस लेख में इस विषय को विस्तार से समझते हैं.

नारियल पर प्रतिबंध का कारण 
नारियल, विशेष रूप से सूखा नारियल (कोपरा), को कई देशों की विमानन सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खतरनाक सामग्री के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इसका मुख्य कारण है नारियल का ज्वलनशील स्वभाव. सूखा नारियल, जिसमें तेल की मात्रा अधिक होती है, आसानी से आग पकड़ सकता है.

अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) और अन्य विमानन नियामक संगठनों ने इसे "ज्वलनशील ठोस" (flammable solid) की श्रेणी में रखा है. इसकी वजह से, विशेष रूप से सूखे नारियल को कार्गो या यात्री सामान में ले जाना प्रतिबंधित है. 

इसके अलावा ताजा नारियल को भी कुछ हवाई अड्डों पर प्रतिबंधित किया जा सकता है. इसका कारण यह है कि नारियल का तरल हिस्सा लीक हो सकता है, जिससे सामान खराब हो सकता है या सुरक्षा जांच में समस्या हो सकती है. कुछ देशों में नारियल को सांस्कृतिक या धार्मिक कारणों से ले जाने की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन इसके लिए विशेष अनुमति और पैकेजिंग की ज़रूरत होती है.

प्लेन में क्या-क्या ले जाने की इजाज़त?
हवाई यात्रा में खाने-पीने की चीज़ें ले जाने के नियम देश और विमानन कंपनी के आधार पर अलग हो सकते हैं, लेकिन सामान्य दिशानिर्देश कुछ ऐसे हैं:

1. ठोस खाने की चीज़ें : अधिकांश ठोस खाने की चीज़ें जैसे सैंडविच, सूखे मेवे, चॉकलेट, बिस्किट और स्नैक्स, आमतौर पर कैरी-ऑन और चेक-इन सामान दोनों में ले जाए जा सकते हैं. इन्हें अच्छी तरह से पैक किया होना चाहिए ताकि ये खराब न हों या गंध न फैलाएं.

2. लिक्विड खाने की चीज़ें : तरल या जेल जैसे खाद्य पदार्थ, जैसे दही, सॉस, या जैम, पर सख्त नियम लागू होते हैं. ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) जैसे संगठन 100 मिलीलीटर से ज्यादा मात्रा की लिक्विड खाने की चीज़ें फ्लाइट में ले जाने की अनुमति नहीं देते. इन्हें चेक-इन बैग में रखा जा सकता है, लेकिन रिसाव से बचने के लिए इन्हें अच्छी तरह से सील करना जरूरी है.

3. ताजा फल और सब्जियां : ताजा फल और सब्जियां आमतौर पर कैरी-ऑन में ले जाई जा सकती हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यह गंतव्य देश के कृषि नियमों पर निर्भर करता है. मिसाल के तौर पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश ताजा उत्पादों पर सख्त प्रतिबंध लगाते हैं ताकि कीटों और बीमारियों को रोका जा सके. 

4. घर का बना खाना : घर का बना खाना जैसे पराठे, सब्जी, या चावल, ले जाने की इजाज़त आमतौर पर होती है, बशर्ते यह ठोस रूप में हो और अच्छी तरह से पैक किया गया हो. हालांकि, गंध वाली खाने की चीज़ों से बचना चाहिए ताकि अन्य यात्रियों को असुविधा न हो.