scorecardresearch

वैलेंटाइन डे पर इस दंपति ने अनोखे अंदाज में मनाई अपनी शादी की सालगिरह, 15 गरीब बेटियों की शादी कराकर पेश की मिसाल

दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो अपने खास दिनों को दूसरों के लिए भी खास बना देते हैं. जैसा कि ग्रेटर नोएडा के दादरी में रहने वाले एक दंपति ने किया. ओम प्रकाश अग्रवाल और उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने अपनी शादी की सालगिरह कुछ इस अंदाज में मनाई कि 15 गरीब लड़कियों का जीवन संवर गया. 

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • दंपति ने 25वीं सालगिरह को बनाया खास

  • कराई 15 गरीब लड़कियों की शादी

जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसे कुछ मौके बहुत ही खास होते हैं. हर कोई चाहता है कि उनके ये खास दिन हर साल उनके लिए खास बनते रहें. इसलिए लोग अलग-अलग तरीके से इन्हें मनाते हैं. कोई नाते-रिश्तेदारों को बुलाकर घर पर पार्टी करता है तो कोई बड़े होटल्स में. इसी बहाने अपनों के साथ समय बिताने का मौका मिल जाता है. 

लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो अपने खास दिनों को दूसरों के लिए भी खास बना देते हैं. जैसा कि ग्रेटर नोएडा के दादरी में रहने वाले एक दंपति ने किया. ओम प्रकाश अग्रवाल और उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने अपनी शादी की सालगिरह कुछ इस अंदाज में मनाई कि 15 गरीब लड़कियों का जीवन संवर गया. 

25वीं सालगिरह को बनाया खास: 

ओम प्रकाश अग्रवाल की शादी की सालगिरह 14 फरवरी को होती है. इस दिन ‘वैलेंटाइन डे’ होने से यह और भी खास हो जाती है. लेकिन इस साल उन्होंने कुछ ऐसा किया कि अब उनकी शादी की सालगिरह न सिर्फ उनके लिए बल्कि और 15 जोड़ों के लिए खास बन गई है. 

ओम प्रकाश और पूनम ने इस साल अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई है. इस मौके को वह और भी ख़ास बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक अच्छी पहल करते हैं गरीब परिवारों की 15 बेटियों का विवाह कराने का जिम्मा उठाया. 

ग्रेटर नोएडा के साइट फॉर के विक्ट्री ग्राउंड में उन्होंने इस विवाह समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में 15 जोड़े शादी के अटूट बंधन में बंध गए. अग्रवाल दंपति ने न सिर्फ शादियां कराई बल्कि उन्होंने इन जोड़ों को विवाह के बाद गृहस्थी बसाने के लिए कुछ सामान भी उपहार स्वरूप दिया. 

समाज सेवा में जुटे हैं पति-पत्नी

ओम प्रकाश अग्रवाल श्रीबालाजी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष हैं. वह और उनकी पत्नी दोनों ही समाज सेवा से जुड़े हुए हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है वे जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उनकी शादी को 25 साल हो गए हैं. ऐसे में मन में ख्याल आया कि अपने लिए तो दुनिया करती है लेकिन इस मौके पर गरीब कन्याओं की शादी कराकर दिन को और खास बनाया जा सकता है. 

इसलिए उन्होंने आयोजन की जिम्मेदारी ली और महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से वैदिक मंत्रों के साथ पंडित रविकांत दीक्षित ने सभी जोड़ों को सात फेरे कराए. ग्रेटर नोएडा के तमाम समाजसेवी, आम और खास लोग इस आयोजन में सम्मिलित हुए. 

(भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)