scorecardresearch

Couple Spends 5.9 Lakh in a Month: एक महीने में छह लाख रुपए खत्म! इस कपल के खर्चों ने इंटरनेट को किया हैरान

यह मामला बेंगलुरु की हाई कॉस्ट ऑफ लिविंग को हाइलाइट करता है, जहां किराया, ट्रैवल और लाइफस्टाइल एक्सपेंसेज आसमान छूते जा रहे हैं. फाइनेंशियल प्लानिंग हर किसी के लिए जरूरी है, खासकर जब खर्च इतना ज्यादा हो.

Couple Spends 5.9 lakh in a month Couple Spends 5.9 lakh in a month

भारत के आईटी हब बेंगलुरु में रहने वाले एक युवा कपल ने अपनी मासिक खर्चों का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इंस्टाग्राम पर 'ट्रैवल कपल' के नाम से मशहूर इस जोड़े ने अगस्त महीने के अपने कुल 5,90,000 रुपये के खर्चों का ब्रेकडाउन एक वीडियो में शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया.

इस वीडियो में न सिर्फ उनका लग्जरी लाइफस्टाइल देखने को मिला, बल्कि रिश्तों में फाइनेंशियल कम्युनिकेशन की अहमियत भी समझ आई. कपल के इस खुलासे ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोग उनकी कमाई के ज़रिए पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ उनके लाइफस्टाइल से परेशान हैं. आइए जानते हैं यह कपल अपनी लगभग छह लाख रुपए की मोटी माहाना कमाई कैसे खर्च कर रहा है.

कैसे पैसे खर्च करता है यह कपल?
वीडियो में कपल ने बताया कि वे दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं. एक पार्टनर को बचपन से सिखाया गया था कि दूसरों के फाइनेंशियल मामलों में दखल न दें, जबकि दूसरा हमेशा से प्रैक्टिकल और ऑर्गनाइज्ड रहा. शादी या लॉन्ग-टर्म रिलेशनशिप में आने के बाद उन्होंने महसूस किया कि पैसे के मामले में खुलकर बात न करना भविष्य में परेशानी पैदा कर सकता है.

इसलिए, वे नियमित रूप से मीटिंग्स करते हैं जहां खर्चों, इन्वेस्टमेंट्स और फ्यूचर प्लान्स पर चर्चा होती है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारी जिंदगी साथ बिताने के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है. कठिन टॉपिक्स पर बात करके ही हम मजबूत रिश्ता बना सकते हैं." अब बात उनके खर्चों की. अगस्त महीने में कुल 5,90,000 रुपये खर्च हुए, जिनका ब्रेकडाउन कुछ इस प्रकार है:

- किराया: 42,000 रुपये (बेंगलुरु के पॉश इलाके में अपार्टमेंट)
- फिटनेस: 40,000 रुपये (पर्सनल ट्रेनिंग, पिलाटेस और जिम मेंबरशिप सहित)
- किराने का सामान: 20,000 रुपये (हेल्दी और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर फोकस)
- यूटिलिटीज (बिजली, पानी आदि): 10,000 रुपये
- खाना और बाहर डाइनिंग: 13,000 रुपये (रेस्टोरेंट्स और कैफे विजिट्स)
- फ्लाइट टिकट्स और होटल बुकिंग्स: 3,50,000 रुपये (दो डोमेस्टिक और दो इंटरनेशनल ट्रिप्स के लिए, जैसे यूरोप या थाईलैंड जैसी जगहें)
- इन्वेस्टमेंट्स: 1,00,000 रुपये (म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स या अन्य एसेट्स में)
- मिसलेनियस (मिस्सलैनियस): 15,000 रुपये (शॉपिंग, एंटरटेनमेंट आदि)

इसमें सबसे बड़ा हिस्सा ट्रैवल पर गया, जो कपल की 'ट्रैवल कपल' वाली पहचान को साफ दर्शाता है. वे महीने में चार ट्रिप्स प्लान करते हैं, जो उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है. फिटनेस पर इतना खर्च इसलिए क्योंकि वे हेल्थ कंसिशियस हैं और प्रोफेशनल ट्रेनर्स की मदद लेते हैं. इन्वेस्टमेंट्स पर फोकस से साफ है कि वे फ्यूचर-सिक्योर्ड हैं.
 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने कमेंट्स में कहा, "तुम लोग क्या करते हो कमाई के लिए?" या "उनका एक महीने का खर्च हमारी साल भर की इनकम के बराबर है." एक यूजर ने मजाक में लिखा, "बेंगलुरु लंदन से भी महंगा लग रहा है!" कुछ ने उनकी लाइफस्टाइल की तारीफ की, जबकि अन्य ने सवाल उठाया कि क्या यह रियल लाइफ है या सिर्फ शो-ऑफ. कपल ने जवाब में कहा कि वे अपनी कमाई का खुलासा नहीं कर रहे, लेकिन ट्रांसपेरेंसी से सीखने वाले लोगों को इंस्पायर करना चाहते हैं. 

यह मामला बेंगलुरु की हाई कॉस्ट ऑफ लिविंग को हाइलाइट करता है, जहां किराया, ट्रैवल और लाइफस्टाइल एक्सपेंसेज आसमान छूते जा रहे हैं. फाइनेंशियल प्लानिंग हर किसी के लिए जरूरी है, खासकर जब खर्च इतना ज्यादा हो. यह वीडियो न सिर्फ एंटरटेनमेंट देता है, बल्कि युवाओं को फाइनेंशियल लिटरेसी सिखाता है. फिलहाल, वीडियो के व्यूज लाखों में पहुंच चुके हैं, और बहस जारी है. क्या आप भी अपना मंथली बजट शेयर करेंगे?