Couple with seven children
Couple with seven children पेरेंट्स बनना कौन नहीं चाहता...कई बार लोग एक बच्चे के बाद दूसरे और तीसरे बच्चे की भी चाहत रखते हैं. लेकिन पोलेंड का एक कपल 7 बच्चों के बाद एक और बच्चा चाहता था. एक और बच्चे की चाहत में पोलैंड के कपल को एक साथ 5 और बच्चे हो गए. पोलैंड की रहने वाली 37 साल की महिला डोमिनिका क्लार्क ने 5 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है.
महिला के पहले से हैं 7 बच्चे
डोमिनिका क्लार्क ने अपनी प्रेग्नेंसी के 29वें सप्ताह में ही 5 बच्चे को जन्म दे दिया. इसमें तीन लड़की और दो लड़के हैं. सभी बच्चों को ब्रीथिंग सपोर्ट पर रखा गया है. हैरानी की बात तो ये है कि डोमिनिका क्लार्क पहले से ही सात बच्चों की मां है. महिला का मानना है कि अगर आपको खुश और पॉजिटिव रहना है तो आपके पास ढेर सारे बच्चे होने चाहिए.
महिला ने बताया चमत्कार
डोमिनिका ने अपनी प्रेग्नेंसी को एक 'चमत्कार' बताया है क्योंकि 52 मिलियन लोगों में किसी एक को quintuplets (एक ही मां के गर्भ से एक समय में जन्मे 5 बच्चे) की संभावना होती है. हम आठवां बच्चा पैदा करने की योजना बना रहे थे लेकिन पता चला कि हमारे पास इस भीड़ में लॉटरी जीतने का मौका है तो हमने ये मौका हाथ से नहीं जाने दिया.
सिजेरियन के जरिए हुआ जन्म
पोलिश प्रेस एजेंसी ने बताया कि डिलीवरी से करीब 10 सप्ताह पहले से ही डोमिनिका अस्पताल में थीं क्योंकि प्रेग्नेंसी में दिक्कतें हो सकती थीं. उस समय विंस अपने सात अन्य बच्चों की देखभाल कर रहे थे. बच्चों का जन्म 29 सप्ताह में सिजेरियन सेक्शन द्वारा हुआ. जन्म लिए हुए सभी बच्चों का वजन 710 से लेकर 1400 ग्राम के बीच है. विंस क्लार्क और डोमिनिका हाल ही में पांच बच्चों का स्वागत करने के बाद अब 12 बच्चों के माता-पिता बन गए हैं.