scorecardresearch

पत्नी को बार-बार कर रहा था वीडियो कॉल, पति ने चचेरे भाई को मौत के घाट उतारा

7 सितंबर को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया.

पत्नी से वीडियो कॉल पर करता था छेड़छाड़ पत्नी से वीडियो कॉल पर करता था छेड़छाड़
हाइलाइट्स
  • क्रिकेट मैदान में बुलाकर रची हत्या की साजिश

  • इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से पकड़ में आया आरोपी

नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने एक चौंकाने वाली हत्या का पर्दाफाश किया है. आरोपी इकरार सैफी उर्फ मोटा को उसके चचेरे भाई नसीम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और मोटरसाइकिल की चाबी भी बरामद की है.

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से पकड़ में आया आरोपी
7 सितंबर को पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपी को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में इकरार ने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि उसने अपने चचेरे भाई नसीम को गला दबाकर मारा और लाश को पास की नाली में फेंक दिया.

चार साल से अलग रहते थे दोनों, करते थे कारपेंटर का काम
इकरार और नसीम दोनों चचेरे भाई थे और शादीशुदा थे. वे पिछले चार सालों से ग्राम ऐमनाबाद में अलग-अलग किराए के मकानों में रहते थे. दोनों ही कारपेंटर का काम करते थे, लेकिन परिवार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था.

पत्नी से वीडियो कॉल पर करता था छेड़छाड़
इकरार ने पुलिस को बताया कि नसीम उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल कर परेशान करता था. कई बार समझाने के बावजूद नसीम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. 2 सितंबर को जब इकरार की पत्नी ने फिर शिकायत की, तो वह अपना आपा खो बैठा.

बाहर बुलाकर रची हत्या की साजिश
इकरार ने नसीम को क्रिकेट मैदान में मिलने के लिए बुलाया. वहां दोनों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई. इसी दौरान गुस्से में आकर इकरार ने नसीम का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को पास ही की नाली में धकेल दिया.

अवैध संबंध के शक में की हत्या
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी के मुताबिक, इकरार को शक था कि नसीम का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है. इसी शक और झगड़े की वजह से उसने हत्या को अंजाम दिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

-भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

-------समाप्त----------