Wedding Cancels After Groom Dances
Wedding Cancels After Groom Dances भारत में शादी में डांस आम बात है. शादी में घरवाले, नाते-रिश्तेदार खूब डांस करते हैं. कई शादियों में दूल्हा-दुल्हन भी डांस करते दिख जाते हैं. लेकिन दिल्ली में एक दूल्हे को शादी में डांस करना महंगा पड़ गया. नाराज दुल्हन के पिता ने शादी कैंसिल कर दी. दरअसल दूल्हे ने बॉलीवुड के एक मशहूर सॉन्ग पर डांस किया था. दूल्हे का अश्लील डांस उसके लिए मुसीबत बन गया. उसकी शादी टूट गई.
'चोली के पीछे..' गाने से टूटी शादी-
सोशल मीडिया पर डांस की वजह से शादी टूटने की खबर वायरल हो रही है. वायरल खबर के मुताबिक नई दिल्ली में शादी समारोह था. दूल्हा के दोस्तों ने डांस करने के लिए कहा. दूल्हा डांस करने लगा. उस समय बॉलीवुड का मशहूर सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है..' बज रहा था. इस दौरान मेहमानों ने भी दूल्हा का हौसला बढ़ाया. दूल्हे का डांस दुल्हन के पिता को पसंद नहीं आई. नाराज दुल्हन के पिता ने बड़ा कदम उठा लिया और शादी से इनकार कर दिया.
दूल्हे की हरकतों से परिवार का अपमान-
रिपोर्ट के मुताबिक 18 जनवरी को शादी थी. दुल्हन के पिता ने कहा कि दूल्हे की हरकतों से उनके परिवार के संस्कार का अपमान हुआ है. खबर है कि इस वाक्ये के बाद दुल्हन का बुरा हाल है. दुल्हन रो पड़ी. दूल्हे ने होने वाले ससुर को समझाने की कोशिश की. लेकिन दुल्हन के पिता मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद शादी रद्द कर दी गई.
सोशल मीडिया पर वायरल-
ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. कोई हैरानी जता रहा है तो कोई मौज ले रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि रील के चक्कर में ये सब हो रहा है. एक यूजर का कहना है कि ससुर जी ने सही फैसला लिया, नहीं तो यह डांस रोज देखना पड़ता. एक यूजर ने लिखा कि यह अरेंज्ड मैरिज नहीं, एलिमिनेशन राउंड था. कई यूजर दुल्हन के पिता पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दुल्हन का बाप पागल लगता है, अच्छा हुआ दूल्हा अभी बच गया.
ये भी पढ़ें: