भारत ही नहीं विश्व के अलग-अलग कोनों से लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. इनमें से कुछ राम भक्त ऐसे हैं जो कठिन से कठिन चुनौती को पार करके राम मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसे ही श्रद्धालु हैं प्रियांशु और सोनू. 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा का प्रण कर प्रियांशु और सोनू अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं.
पैदल यात्रा राम चरणों में भेट
भगवान श्री राम ने 14 साल के वनवास में पैदल यात्रा की थी. भगवान राम अयोध्या से लेकर श्रीलंका, पैदल गए थे. ऐसे में बड़ी चुनौतियों और लंबी लड़ाई के बाद जब श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. प्रियांशु और सोनू इस पैदल यात्रा को श्रीराम के चरणों में भेंट करना चाहते हैं.
रात दिन पैदल चल कर पूरी होगी यात्रा
प्रियांशु और सोनू का मकसद है कि जब 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो तो उस क्षण का साक्षी बनने के लिए दोनों वहां मौजूद हों. इसके लिए अगर उन्हें रात-दिन भी पैदल चलना पड़े तो दोनों इसके लिए भी तैयार हैं. दोनों अपनी आंखों में मंदिर का दृश्य और मन में प्रभु श्री राम की छवि लेकर चल रहे हैं.
नए साल की शुरुआत प्रभु श्री राम के नाम के साथ
प्रियांशु और सोनू ने 1 जनवरी 2024 को दिन में 1:00 बजे यह यात्रा शुरू की है. 700 किलोमीटर पैदल चलना है. दोनों ने इस शुभ काम के लिए साल का पहला दिन इसलिए चुना क्योंकि पहले दिन की शुरुआत प्रभु के नाम के साथ करनी थी.