
सोचिए, आप एक ऐसे कमरे में जा रहे हैं जहां ताज़ा बेक हुई वनीला कुकीज़ की मीठी खुशबू फैली है, गर्म कैरेमल आइसक्रीम पर टपक रहा है और पिघलती चॉकलेट की सुगंध हवा में तैर रही है. दिलचस्प बात यह है कि इस आनंद को महसूस करने के लिए आपको कुछ खाने की ज़रूरत ही नहीं.
साल 2025 में ऐसी मीठी और स्वादिष्ट खुशबू अब सिर्फ पलभर का अनुभव नहीं रह गई, बल्कि परफ्यूम इंडस्ट्री का नया हॉट ट्रेंड बन चुकी है. गोरमे फ्रेगरेंस यानी डेज़र्ट और मिठाई जैसी महक वाले परफ्यूम्स, लोगों को अपनी अनोखी मिठास और मोहक सुगंध से दीवाना बना रहे हैं. रिसर्च के मुताबिक, इस साल अब तक इन परफ्यूम्स की मांग में 24% की वृद्धि दर्ज की गई है.
क्यों बढ़ रही है इन परफ्यूम्स की डिमांड?
मार्केट रिसर्च फर्म मिटेल की रिपोर्ट बताती है कि वनीला, कॉफी और कैरेमल जैसे फ्लेवर वाले परफ्यूम्स की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है. खास बात यह है कि यह ट्रेंड वजन घटाने वाली दवाओं—जैसे Ozempic, Wegovy और Mounjaro—से भी जुड़ा है. ये दवाएं भूख को कम करती हैं, जिससे लोग खाने की बजाय इन खास परफ्यूम्स से मानसिक संतुष्टि पाना पसंद कर रहे हैं. यानी स्वाद और मिठास का आनंद अब खुशबू के ज़रिए लिया जा रहा है.
युवाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय
कंज्यूमर रिसर्च फर्म स्पेट का कहना है कि यह ट्रेंड खासकर युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसके साथ ही सेंट लेयरिंग जैसी तकनीक भी चर्चा में है, जिसमें परफ्यूम्स, ऑयल्स और लोशन को मिलाकर लंबे समय तक टिकने वाली महक बनाई जाती है.
सेलेब्स भी कर रहे प्रमोट
हाल ही में हॉलीवुड सिंगर सबरिना कारपेंटर ने अपना नया परफ्यूम "मी एस्प्रेसो" लॉन्च किया है. यह गहरी कॉफी जैसी महक देता है. उनकी परफ्यूम लाइन में बिस्किट और फ्लेवर्ड क्रीम जैसे डेज़र्ट-इंस्पायर्ड परफ्यूम्स भी शामिल हैं. इनकी पैकेजिंग और सुगंध इस तरह डिजाइन की गई है कि यूज़र्स को मिठाई जैसा अनुभव मिले.
बचपन की यादें और सुकून
ले मोंडे गोरमे की मारीअत्रा फर्डिनेंड का कहना है कि आज की अनिश्चितताओं के दौर में लोग छोटे-छोटे पलों में सुकून ढूंढ़ रहे हैं और ये परफ्यूम उन्हें खुशी के साथ बचपन की यादें भी दिलाते हैं. वहीं बी शापिरो (एलिस बुकलिन) बताती हैं कि इन फ्रेगरेंस की खासियत यह है कि इनमें वही खुशबू होती है जिसे हम रोज़ाना पहचानते हैं—जैसे बेकरी या मिठाई की महक. यही वजह है कि ये परफ्यूम तुरंत अपनेपन का एहसास कराते हैं.