scorecardresearch

कमला नगर मार्केट में डिजिटल पहल! क्यूआर कोड से नजदीकी स्वच्छ शौचालय की जानकारी अब एक स्कैन में

इन क्यूआर कोड को स्कैन करके लोग नजदीकी स्वच्छ और सुलभ शौचालय की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और महिलाओं के लिए सुरक्षित सैनिटाइज़ सुनिश्चित करना है.

Digital initiative in Kamla Nagar market Digital initiative in Kamla Nagar market
हाइलाइट्स
  • कमला नगर में डिजिटल पहल

  • क्यूआर कोड से शौचालय की जानकारी

दिल्ली का ऐतिहासिक और हमेशा गुलजार रहने वाला कमला नगर मार्केट अब एक नई डिजिटल पहल का गवाह बन रहा है. इस पहल के तहत, मार्केट में आने वाले ग्राहकों और राहगीरों की सुविधा के लिए हर दुकान के बाहर क्यूआर कोड लगाए गए हैं. इन क्यूआर कोड को स्कैन करके लोग नजदीकी स्वच्छ और सुलभ शौचालय की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं.

स्वच्छता और सुरक्षा पर जोर
इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और महिलाओं के लिए सुरक्षित सैनिटाइज़ सुनिश्चित करना है. मार्केट असोसिएशन के प्रेसिडेंट नितिन गुप्ता ने बताया, 'हमारे कस्टमर को सुविधा देने के लिए हमने हर दुकान के ऊपर एक क्यूआर कोड लगा दिया है. कस्टमर जैसे ही इस क्यूआर कोड को स्कैन करेगा, 200 मीटर के दायरे में जितने भी वाशरूम हैं, उनकी सभी लोकेशन्स, जेंट्स, लेडीज, साफ, गंदा, फ्री, पेड़, रिव्युस आदि की जानकारी मिल जाएगी.'

ग्राहकों की प्रतिक्रिया
ग्राहकों ने इस पहल की सराहना की है. एक महिला ग्राहक ने कहा, 'ये बहुत कन्वीनियेंट हो जायेगा और सेफ्टी क्या है की क्लीनलीनेस है तो एक वीमेन को और क्या चाहिए? क्योंकि बहुत हेल्थ इश्यूस वगैरह भी हो जाते हैं उनहायजीनिक की वजह से.'

सम्बंधित ख़बरें

कैसे काम करता है क्यूआर कोड
नितिन गुप्ता ने बताया कि क्यूआर कोड को स्कैन करने पर यह लिंक पर ले जाएगा, जहां चारों टॉयलेट्स की लिस्ट उपलब्ध होगी. गूगल मैप्स पर डायरेक्शन भी मिलेंगे जिससे लोग आसानी से शौचालय तक पहुंच सकेंगे. उन्होंने कहा, 'कस्टमर जैसे ही रिव्यु डालेगा, कन्सर्न्ड ऑफिसर को मैसेज आ जाएगा और उचित कार्रवाई की जा सकेगी.'

स्वच्छ भारत मिशन के तहत पहल
यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के तहत की गई है. केएनटी ने मार्केट असोसिएशन को एप्रोच किया था और इस पहल को लागू किया गया. इस पहल से न केवल स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्राहकों की सुविधा भी सुनिश्चित होगी.

कमला नगर मार्केट में यह डिजिटल पहल एक महत्वपूर्ण कदम है जो स्वच्छता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्राहकों की सुविधा को भी सुनिश्चित करता है. यह पहल अन्य बाजारों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकती है.