scorecardresearch

Alwar: अपनी नौकरी पर ही लगाया दांव, प्रोडक्ट्स पर नकली बारकोड लगा करी धोखाधड़ी.. चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानें पूरा मामला

सस्ते और कम दामों पर चीज़े खरीदने के लिए डीमार्ट के कर्मचारी ने अपने बारकोड प्रोडक्ट पर लगाए जिससे वह कम दाम में खरीददारी कर पाए.

ठगों के शातिर तरीकों से इंटरनेशनल कंपनियां भी नहीं बच पा रही हैं. राजस्थान के अलवर में डीमार्ट जैसी बड़ी कंपनी के स्टोर में नकली बारकोड लगाकर गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने डीमार्ट में काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक प्रोडक्ट पर कम कीमत व कम वजन के बारकोड लगाता था. जिसके बाद वह वहीं से खरीददारी करता था. जिससे उसको मुनाफा होता था. लेकिन जब उसकी करतूत का पता लगा तो डीमार्ट के मैनेजर ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी.

कर्मचारी ने ही खेला खेल
अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस ने डीमार्ट में जॉब करने वाले नरेंद्र पुत्र कुशाल, निवासी उपला सोनावा अलवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह युवक कंपनी के प्रोडक्ट्स पर नकली बारकोड लगाकर कीमतों में हेराफेरी कर रहा था. जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा था. डीमार्ट प्रबंधन को जब स्टॉक मिलान और बिलिंग के दौरान बारकोड में अनियमितताएं दिखाई दीं, तो उन्होंने तुरंत अरावली विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाई. 

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी प्रोडक्ट्स पर असली बारकोड की जगह अपना बनाया हुआ नकली बारकोड चिपका देता था. जिससे प्रोडक्ट की असली कीमत बदल जाती थी. इस चालाकी से वो कम कीमत में सामान लेता था, जबकि कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था. इस शिकायत मिलने पर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

क्या कहना है पुलिस का? 
पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नरेंद्र अकेला ही गड़बड़ी कर रहा था. साथ ही यह कितने समय से इस तरह की गतिविधि कर रहा था. पुलिस उसके मोबाइल फोन को भी चेक कर रही है. साथ ही पुलिस ने बताया कि इस तरह की गड़बड़ी करना उसने कहां से सीखा. इस तरह की कई ऐसे सवाल है, जिनका जवाब पुलिस जांच में तलाश रही है.

- हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट