Woman with her Dogs (Image Instagrammed by_indie_and_dave
Woman with her Dogs (Image Instagrammed by_indie_and_dave एक बीमार व्यक्ति की मदद के लिए कोई इंसान आगे आया हो ये किस्सा तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी कुत्ते ने इंसान की मदद की हो. जी हां, एक ब्रिटिश महिला जिसे किडनी की खास जरूरत थी उसके कुत्ते ने उसकी मदद की. किडनी फेल होने की वजह से एक महिला मौत की कगार पर थी. डोनर नहीं मिल रहा था ऐसे में पालतू कुत्ते ने महिला की जान बचाई.
महिला का नाम लुसी हम्फ्री है और वो ब्रिटेन की रहने वाली हैं. लुसी को कुछ दिन पहले ही किडनी की समस्या आई थी. वह डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनकी किडनी फेल हो गई है. बचने के लिए सिर्फ किडनी ट्रांसप्लांट ही एक उपाय है. लेकिन काफी ज्यादा ढूंढ़ने के बावजूद उन्हें कोई डोनर नहीं मिल रहा था क्योंकि हम्फ्री को जिस मैच की किडनी चाहिए थी वह 2.2 करोड़ लोगों में से किसी एक का ही होता है.
डॉग ने लगाया पता
लुसी दिनभर अपने पालतू कुत्तों जेक और इंडी के साथ बिताती थीं. एक दिन वह अपने दोनों कुत्तों को लेकर समुद्र के किनारे टहल रही थीं जब अचानक इंडी सूंघते-सूंघते एक महिला के पास पहुंच गया. हम्फ्री बुलाती रहीं लेकिन वह महिला के पास से वापस नहीं आया. ऐसे में लुसी को खुद वहां जाकर इंडी को लाना पड़ा और उन्होंने उस महिला से माफी मांगी. यहीं से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. महिला का नाम कैटी जेम्स है और बातचीत करते करते वो और लुसी एक दुकान तक गए जहां उन्होंने कोल्डड्रिंक खरीदी और लुसी को ऑफर की लेकिन हम्फ्री ने पीने से मना कर दिया. उन्होंने जेम्स को अपने किडनी की समस्या बताई. यह भी बताया कि उन्हें डोनर नहीं मिल रहा है.
मिल गया मैच
कैटी ने लुसी को बताया कि उन्हें भी अपनी किडनी दान देनी है और हाल ही में उन्होंने रजिस्टर्ड भी कराया है. उन्हें किसी जरूरतमंद को दान देने में खुशी होगी. कैटी के सभी टेस्ट किए गए और पता चला कि वो लुसी के लिए परफेक्ट मैच हैं. इस बात पर डॉक्टरों भी हैरान रह गए. जेम्स की किडनी हम्फ्री को लगाई जा सकती थी. सबकुछ मैचिंग था. डॉक्टरों ने बताया कि 2.2 करोड़ लोगों में से किसी एक का ही ऐसा होता है. अक्तूबर में ट्रांसप्लांट हुआ और अब वह पूरी तरह ठीक हो गई हैं और सामान्य जीवन जी रही हैं. जेम्स ने कहा, मैं वास्तव में भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे लूसी के बारे में पता चल गया. वह डॉग वाकई खूबसूरत है. मुझे खुद पर बहुत गर्व है और मेरे परिवार को मुझ पर गर्व है.