
हिंदू धर्म में दान पुण्य का बहुत महत्व है. कहा जाता है कि दान पुण्य का शुभ फल व्यक्ति को अगले जन्म तक मिलता रहता है. वहीं बिना स्वार्थ के किया गया गुप्त दान और भी ज्यादा फलदायी होता है. अक्सर तीज त्योहार पर लोग अपने किसी मान्य या फिर गरीब को चीजें दान करते हैं. कहा जाता है कि सही समय और सही दिन किया गया दान विशेष लाभ देता है. मौसम के अनुसार भी चीजों को दान करने के बारे में बताया गया है.
पानी से भरा घड़ा
गर्मी के दिनों में पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम माना गया है. इसलिए लोग इस मौसम में प्याऊ लगवाते हैं, शरबत पिलाते हैं. इस मौसम में अगर कोई पानी से भरा घड़ा दान करता है तो इसका शुभ फल मिलता है. अगर दो घड़े दान में दिए जाएं तो बहुत लाभ होता है. इसमें एक घड़ा अपने पूर्वजों और दूसरा भगवान विष्ण के नाम से दान करना होता है.
सत्तू
सत्तू का संबंध गुरु और सूर्य से है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, गुरु धन और भाग्य में वृद्धि करता है, जबकि सूर्य सफलता,सम्मान और आत्मविश्वास देता है. ऐसे में गर्मी में सत्तू का दान करने से व्यक्ति को इस जीवन में सफलता तो मिलती ही है, इसके अलावा परलोक में भी अन्न की कमी नहीं होती है.
गुड़
ज्योतिष के अनुसार गुड़ का दान सूर्य को मजबूत करता है और इससे लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है. इसी के साथ उन्हें मान-सम्मान और सफलता मिलती है और करियर में तरक्की पाता है.
आम
मौसम के हिसाब से मौसमी फलों के दान को लेकर भी कई तरह की मान्यता जुड़ी हैं. गर्मी में आम का दान विशेष लाभदायक होता है. आम का संबंध सूर्य देव से बताया गया है इसलिए गर्मी के मौसम में आम का दान करने से सूर्य देव की कृपा आप पर बरसती है और हर कार्य में सफलता मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते.)