
बुधवार को चेन्नई के राजीव गांधी इंटरनेशनल अस्पताल में आग लग गई, बचाव कार्य अभी तक जारी है. ये केवल एक बानगी है. दरअसल, आजकल आग लगने की खबरें लगातार आ रही हैं. जरूरी है कि ऐसे मौके पर हमें पता हो कि हमें क्या करना है या अपना बचाव कैसे करना है. कई बार आग वाली जगह लोगों की मौत केवल इस कारण हो जाती है कि उन्हें पता नहीं होता है कि उन्हें अपना बचाव कैसे करना है.
तो चलिए जानते हैं कि आखिर आप आग लगने पर अपना और दूसरों को बचाव कैसे कर सकते हैं….
1. 101 पर कॉल करें
अगर आपको आग लगने की कोई खबर मिली है तो सबसे पहले 101 पर कॉल करें और इसकी जानकारी दे. ये नंबर फायर ब्रिगेड का है. तो जैसे ही आपको आग लगने की सूचना मिले सबसे पहले फायर ब्रिगेड को बुलाएं ताकि आप अपनी और दूसरों की रक्षा कर सकें.
2. फायर अलार्म
अगर बिल्डिंग में फायर अलार्म लगी है तो इसे दबा दें, ताकि दूसरे भी सचेत हो जाएं. या फिर आप जोर से आग आग चिल्लाकर भी लोगों को इसके बारे में बता सकते हैं.
3. लिफ्ट का उपयोग न करें
अगर आप ऊपर मंजिल पर हैं तो नीचे आने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, केवल सीढ़ियों का ही उपयोग करें. इससे आपके लिफ्ट में फंसने का खतरा नहीं होगा.
4. मुंह पर गीला कपड़ा ढकें
आग लगने के समय अपने चेहरे को जरूर बचाएं. इसके लिए आप अपने चेहरे पर गीला कपड़ा ढक सकते हैं. ताकि आग की लपटे सीधे आपके मुंह पर न लगें.
5. धुआं अंदर न आने दें
अगर आप कमरे में हैं और लगातार धुंआ आ रहा है तो उसे अंदर न आने दें. इसके लिए आप दरवाज़े को बंद कर सकते हैं और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर सकते हैं. इससे धुआं अंदर नहीं आएगा.
6. स्मॉक डिटेक्टर
आप अपने ऑफिस में या घर में स्मॉक डिटेक्टर लगा सकते हैं. इससे जैसे ही धुआं फैलेगा आपको पहले ही पता लग जाएगा. कहते हैं न प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर.
7. कपड़ो में आग लगे तो लेट जाएं
अगर आपके कपड़ो में आग लग गई है तो सबसे पहले जमीन पर लेट जाएं, इससे आग और नहीं फैलेगी. और आप इससे बच जाएंगे. आप किसी कम्बल या किसी भारी कपड़े से ढक कर भी लगी आग को बुझा सकते हैं.
8. इलेक्ट्रिक स्विच ऑन न करें
आग लग गई है तो गलती से भी कोई इलेक्ट्रिक स्विच या अप्लायंसेस ऑन न करें. अगर फैन ऑन है तो उसे भी बंद कर दें,क्योंकि बिजली के तार आग पकड़ने में देरी नहीं करते हैं.