

मधेपुरा में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां आवास प्रमाण प्रत्र के लिए आवेदन किया गया. यह आवेदन ऑनलाइन रूप से किया गया. लेकिन आवेदन में आवेदक का नाम, पिता का नाम और माता का इसे एक अलग ही दिशा में ले जा रहा है. यह अजीब आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. साथ ही इसको लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है.
क्यों अजीब है यह आवेदन?
इस आवेदन में दिया गया विवरण इसे बड़ा ही अजीब बना देता है. जैसे ही इसमें दिए गए विवरण को पढ़ा जाता है, साफ तौर पर लगता है कि जैसे किसी ने सरकारी प्रणाली के साथ मज़ाक करने की कोशिश की है. साथ ही इसमें सरकार का समय भी बिगाड़ा है.
यह आवेदन कार्यलय में 28 जुलाई 2025 को प्राप्त हुआ. लेकिन इसके विवरण को देख सरकारी अफसर गुस्से में आ गए. जिसके बाद उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी. यह आवेदन मधेपुरा जिले के घैलाढ़ अंचल कार्यालय में प्राप्त हुआ था. जिसके बाद सीनीयर अफसरों को सूचित किया गया और राजस्व पदाधिकारी रवि शंकर ने शिकायत दर्ज करवाई.
क्या है आवेदन में दिया गया विवरण?
आवेदक का नाम - एयरफोन
लिंग - पुरुष
पिता का नाम - मोबाइल
माता का नाम - बैटरी
आवेदन में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी नहीं दी गई है. साथ ही पोस्ट ऑफिस श्रीनगर बताया गया है और राज्य बिहार. वहीं जिला मधेपुरा बताया गया.
क्या बताया शिकायत में?
28 जुलाई 2025 को प्राप्त इस आवेदन के खिलाफ 29 जुलाई 2025 को साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी गई. शिकायत में बताया गया कि यह आवेदन जिस आधार कार्ड संख्या से हुआ है. वह कार्डधारक कोई लड़की है, जिसका पता दिल्ली का है. साथ ही शिकायत में उसका मोबाइल नंबर भी बता दिया गया है. साथ ही पुलिस को अवगत कराया गया है कि इस प्रक्रार के आवेदन केवल फर्जी है और धोखाधड़ी व परेशान करने की नीयत से हैं, जिससे कार्यलय का समय बर्बाद होता. इसके इस प्रकार के आवेदन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
-मुरारी कुमार की रिपोर्ट