Besan Ke Laddu Recipe
Besan Ke Laddu Recipe
गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और संपत्ति एवं बुद्धि के देवता माना जाता है. गणपति को इस दिन तरह-तरह के मिष्ठान चढ़ाए जाते हैं. माना जाता है कि बेसन के लड्डू गणपति बप्पा के प्रिय भोगों में से एक हैं.
इस गणेश चतुर्थी पर आप भी घर पर आसानी से स्वादिष्ट बेसन के लड्डू बनाकर गणपति बप्पा को भोग लगा सकते हैं. यहां पढ़िए सिंपल और झटपट बनने वाली रेसिपी.
बेसन के लड्डू बनाने की सामग्री (लगभग 12 लड्डुओं के लिए)
बनाने की विधि
स्टेप 1: बेसन भूनना
स्टेप 2: इलायची मिलाना
स्टेप 3: मीठा मिलाना
स्टेप 4: लड्डू बनाना
टिप्स (परफेक्ट बेसन के लड्डुओं के लिए)
इस गणेश चतुर्थी पर घर पर बने बेसन के लड्डू बनाकर गणपति बप्पा को भोग लगाएं.यह रेसिपी सिंपल, टेस्टी और त्योहार के लिए परफेक्ट है.
-------------End-----------