scorecardresearch

How To Grow Avocado At Home: घर पर आसानी से उगा सकते हैं एवोकाडो का पौधा, 8 स्टेप में जानिए पूरा प्रोसेस

एवोकाडो के पेड़ 30 फीट ऊंचे होते हैं. इसके तने मजबूत होते हैं. इसमें फल लगने में 3 से 4 साल का वक्त लगता है. एवोकाडो के बीज से भी पौधा तैयार किया जा सकता है या नर्सरी से पौधा खरीदकर लगाया जा सकता है.

How To Grow Avocado At Home (Photo/Meta AI) How To Grow Avocado At Home (Photo/Meta AI)

हमारी सेहत के लिए पल बहुत जरूरी है. फल के सेवन से सेहत अच्छी रहती है. फलों में कई जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं. एवोकाडो भी एक ऐसा फल है, जिसमें कई फायदेमंद विटामिन्स पाए जाते हैं. घर के गार्डन में एवोकाडो उगाने का आसान तरीका क्या हो सकता है? चलिए आपको 8 स्टेप में आसानी से एवोकाडो को घर में लगाने का तरीका बताते हैं.

कैसे लगाएं एवोकाडो?
एवोकाडो के पेड़ 30 फीट तक ऊंचे होते हैं. इसमें मजबूत तने के साथ फल लगते हैं. एवोकाडो का पौधा लगाने के लिए बीज लगा सकते हैं या नर्सरी से पौधा खरीदकर लगा सकते हैं. चलिए आपको इसको लगाने के कुछ स्टेप्स बनाते हैं.

  1. सबसे पहले एवोकाडो के फल से अच्छी तरह से धो लें. ये ध्यान दें कि एवोकाडो पूरी तरह से फ्रेश हो और इसमें फफूंद ना लगी हो. उसमें कीड़े ना लगे हों.
  2. इसके बाद एवोकाडो से बीज निकाल लें. ये ध्यान रखना होगा कि फल से निकालते समय बीज पर कोई कट ना लगे. 
  3. बीज को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें. इसके बाद एवोकाडो को एक गीले रुमाल में लपेट लें और इसको एक अंधेरी जगह पर रख दें.
  4. कुछ समय बाद एवोकाडो के बीज से जड़ें और अंकुर निकलने लगेंगे.
  5. इसके बाद बीज को एक कंटेनर में सीधा रख दें. ये देखना होगा कि बीज का ऊपरी हिस्सा ऊपर की तरफ और निचला हिस्सा नीचे की तरफ हो.
  6. इसके बाद ग्लास कंटेनर में पानी भर दें और इसे किसी गर्म और धूप वाली जगह पर रख दें, ताकि ठीक से विकसित हो सकें.
  7. कंटेनर में कुछ दिनों के बाद पानी बदलते रहना चाहिए, ताकि उसमें फफूंद और बैक्टीरिया ना पनपें. ये ध्यान देना होगा कि बीज का निचला हिस्सा ताजे पानी में हो.
  8. कुछ दिनों बाद बीज में पत्ते उगने लगेंगे. इसके बाद एवोकाडो के अंकुर को मिट्टी में  लगा दें. इसके बाद गमले में अच्छी तरह से पानी दें. एवोकाडो पर फल आने में 3 से 4 साल का वक्त लगता है.

एवोकाडो खाने के फायदे-
एवोकाडो को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है. इसमें विटामिन ए, बी, ई, फाइबर, हाई फैटी एसिड, मिनरल्स और प्रोटीन पाए जाते हैं. जो लोग मोटापा से परेशान है, उनके लिए एवोकाडो फायदेमंद है. इससे चर्बी को कम करने में मदद मिलती है. डायबिटीज के मरीजों के लिए एवोकाडो का सेवन फायदेमंद होता है. इससे बॉडी में इंसुलिन के निर्माण में मदद मिलती है. एवोकाडो के सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं. इसके साथ ही आंखों की रोशनी बढ़ती है.

सम्बंधित ख़बरें

ये भी पढ़ें: