गीजर इस्तेमाल करने का सही तरीका
गीजर इस्तेमाल करने का सही तरीका
Geyser safety tips: ठंड के मौसम में कई घरों में गीजर का इस्तेमाल होता है, हालांकि कई बार लोग गीजर चलाकर भूल जाते हैं और यह घंटो तक चालू रह जाता है. वहीं कई लोगों को गीजर इस्तेमाल करने का सही तरीका पता नहीं होता. ऐसे में अगर आप भी गीजर इस्तेमाल करते हैं और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं पता तो गीजर इस्तेमाल करने से पहले इससे जुड़ी सावधानियां जान लेना आपके लिए जान और समझ लेना बेहद जरूरी है. क्योंकि इससे आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि गीजर को इस्तेमाल करने से पहले हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
नहाने से पहले गीजर करें बंद
कई लोग नहाते समय गीजर चालू रखते हैं, उन्हें लगता है कि ऐसा करने से पानी बराबर गर्म मिलता रहेगा, लेकिन ये काफी खतरनाक हो सकता है. गीजर चालू रहते हुए पानी और बिजली दोनों का संपर्क बना रहता है, जिससे इलेक्ट्रिक शॉक या ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सेफ तरीका ये है कि, नहाने से पहले जरूरत के हिसाब से पानी गर्म कर लें और फिर गीजर बंद कर दें.
सही तापमान का इस्तेमाल करें
गीजर को ज्यादा गर्म होने से बचाने और बिजली की खपत कम करने के लिए थर्मोस्टेट को 50°C और 60°C के बीच रखें. गीजर का ज्यादा तापमान भीषण दुर्घटनाओं की वजह बन सकता है.
नहाते वक्त वेंटीलेशन का रखें ख्याल
अगर आप भी ठंडी हवा को अंदर आने से रोकने के लिए बाथरूम के दरवाजे और खिड़कियां बंद करके गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो ठहर जाइए. क्योंकि इससे आपको सांस लेने में दिक्कत और घुटन हो सकती है.
पानी टपकने या अजीब आवाज को न करें इग्नोर
अगर आपके गीजर से पानी टपकता रहा है, तो इसे इग्नोर न करें ये किसी अंदरूनी खराबी का संकेत हो सकता है. कई लोग इसे मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही लापरवाही आगे चलकर बड़े हादसे में बदल सकती है. ऐसी स्थिति में गीजर को तुरंत बंद करें और तकनीशियन से चेक कराएं.
दिनभर गीजर ऑन न रखें
ध्यान रखें कि, सिर्फ इस्तेमाल करते समय ही गीजर को ऑन रखें. दिनभर इसे ऑन न रखें. इससे गीजर फटने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें: