scorecardresearch

Selling Wedding Dinner for 1 Lakh: शादी में पहुंचे मेहमानों से लगवाई डिनर के लिए बोली! एक लाख की बिकी पहली प्लेट... जानिए क्या है पूरा मामला

इस शादी की चर्चा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के ओपिनियन बंट गए. कुछ ने कहा कि यह काफी क्रिएटिव है, जबकि कुछ ने कहा कि शादी में बुलाकर खाने के लिए पैसे मांगना सही नहीं.

Representational Image: AI Representational Image: AI

शादी एक पवित्र बंधन है. दो दिलों का संगम है. जीवनभर का रिश्ता है. लेकिन कई लोगों के लिए बिजनेस करने का एक सुनहरा मौका भी है. अमेरिका के एक कपल ने अपनी शादी की पहली प्लेट नीलाम करके यह साबित कर दिया है. इस जोड़ी की कहानी तब वायरल हुई जब @turbothad नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (उर्फ ट्विटर) पर इसे शेयर किया. कुछ लोगों को यह आइडिया अच्छा लगा, जबकि कुछ इसके बारे में सुनकर हैरान रह गए.

क्या है पूरा मामला?
ट्विटर यूजर @turbothad के अनुसार, जब इस अनजान शादी में जब मेहमान अपने-अपने टेबल पर बैठे तो दूल्हा-दुल्हन की एक बात ने सभी का ध्यान खींच लिया. मेहमानों को उम्मीद थी कि उन्हें खाना सर्व किया जाएगा, लेकिन तभी दूल्हा-दुल्हन बोले, "हम जानते हैं कि सभी को भूख लगी है लेकिन हम अपने डिनर की पहली प्लेट नीलाम कर रहे हैं. जो भी इसे खरीदेगा, उसे खाना पहले दिया जाएगा. ये पैसे हम अलास्का में अपने हनीमून पर खर्च करेंगे."
 

अब बात खाने से आगे निकल गई. लोगों ने फटाफट बोली लगाना शुरू कर दिया. आखिरकार एक शख्स ने 1500 डॉलर की बोली लगाकर डिनर की पहली प्लेट खरीद ली. यानी इस शख्स को शादी का खाना करीब 1.3 लाख रुपए की पड़ी. शादी में मौजूद लोगों ने इस नीलामी का मज़ा उठाया, हालांकि इंटरनेट पर लोग इसे लेकर उतना उत्साहित नहीं थे. 

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के ओपिनियन बंट गए. कुछ ने कहा कि यह काफी क्रिएटिव है, जबकि कुछ ने कहा कि शादी में बुलाकर खाने के लिए पैसे मांगना सही नहीं. एक यूजर ने लिखा, "यह बेहूदा और बेवकूफ बनाने वाला काम है. लोग पहले ही आपकी शादी में आने के लिए अपना वक्त, अपने पैसे और अपनी मेहनत खर्च कर चुके हैं. सिर्फ खाने के लिए दोबारा पैसे मांगना गलत है."

सम्बंधित ख़बरें

एक अन्य यूजर ने तो कमेंट्स में कानून की पाठशाल ही खोल दी. उन्होंने लिखा, "10 हज़ार डॉलर की बोली लगाओ और फिर कभी पैसे दो ही नहीं. जबरदस्ती किया गया कॉन्ट्रैक्ट कानूनी तौर पर बाध्य नहीं है." कई लोगों को यह मज़ेदार भी लगा. उन्होंने लिखा, "मैं एक शादी में गया था. वहां खाने के बाद मीठा किसे मिलेगा, यह फैसला सिज़र-पेपर-रॉक खेलकर हुआ." 

दूल्हा-दुल्हन ने क्यों किया ऐसा?
कुछ लोगों को यह पैसे ऐंठने का तरीका लग सकता है लेकिन दरअसल यह आइडिया इतना भी बुरा नहीं था. इस शादी के बारे में पोस्ट करने वाले यूजर turbothad ने कहा कि शादी में गिफ्ट तो दिए ही जाते हैं. डिनर की पहली प्लेट की नीलामी करके दूल्हा-दुल्हन ने वहां मौजूद मेहमानों को अपनी मर्ज़ी से गिफ्ट देने का मौका दिया. ध्यान देने वाली बात है कि सिर्फ पहली प्लेट ही नीलाम की गई और बाकी लोगों ने भी साथ ही साथ खाना शुरू किया.

यूजर turbothad ने कहा, "यह जीनियस आइडिया है. अगर आपको यह आइडिया पसंद नहीं, तो आपको मज़ा पसंद नहीं. वह कमरा हंसी, शोरगुल और उत्साह से भरा हुआ था और शादी में मौजूद हर कोई इस बारे में बात कर रहा था कि यह कितना मज़ेदार था."