
आज प्रपोज डे(Propose Day)है. वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को लवबर्ड्स प्रपोज डे के रूप में मनाते हैं. यह दिन अपने पार्टनर के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे खूबसूरत दिन होता है. हालांकि, इन सभी बातों का कोई सांस्कृतिक संदर्भ नहीं है, ये पूरी तरीके से वेस्टर्न कल्चर की बाते हैं. वैलेंटाइन का पूरा हफ्ता लव कपल्स के लिए बेहद खास होता है क्योंकि वे एक-दूसरे के लिए समय निकालते हैं और एक-दूसरे को स्पेशल फील कराते हैं. सोचिए अगर प्रपोज डे वाले दिन आपका पार्टनर आपको घुटनों पर बैठकर प्रपोज करे तो आप कैसा फील करेंगे/ करेंगी? इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म के बेहतरीन रोमांटिक डायलॉग इसमें चार-चांद लगा सकते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड मूवीज के कुछ ऐसे ही रोमांटिक डायलॉग बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने लव को इंप्रेस कर सकते हैं. पारंपरिक आई लव यू थोड़ा बोरिंग हो सकता है लेकिन ये डायलॉग माहौल को और रोमांटिक कर देंगे.
1. ये जिंदगी चल तो रही थी... पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया -आशिकी 2
2. सच्ची मोहब्बत जिंदगी में सिर्फ एक बार होती है... और जब होती है तो कोई भगवान या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देता. -वीर ज़ारा
3. अगर तुम मुझे यूं देखते रहोगे, तो मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा. फिर से -ये जवानी है दीवानी
4. नमाज़ में वो थी, पर लगा दुआ हमारी मंजूर हो गई. - रांझणा
5. तुम्हारी जैसी लड़की के साथ मेरे जैसे लड़के का होना... बहुत जरूरी है! - दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे
6. मुझे यकीन है कि मैं सिर्फ इसलिए जन्मा हूं कि तुमसे प्यार कर सकूं....तुम सिर्फ इसलिए एक दिन मेरी बन जाओ - चलते चलते
7. प्यार तो बहुत लोग करते हैं... लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता, क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो! -कल हो ना हो
8. इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जरा ने मुझे तुमसे मिलाने की कोशिश की है. कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनाथ तुम्हारे उससे मिलने की कोशिश में लग जाती है.- ओम शांति ओम
9. मुझे हमारे बीच की ये दूरी बहुत पसंद है. अगर ये न रहे तो मुझे तुम्हारे करीब आने का बहाना ना मिले.- दिल से
10. हम एक बार जीते हैं... एक बार मरते हैं... शादी भी एक बार होती है, और प्यार... एक ही बार होता है - कुछ कुछ होता है.